भागलपुर : प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी वर्ष 1962 में स्वतंत्र पार्टी के उम्मीदवार के प्रचार में भागलपुर आये थे. कांग्रेस से त्यागपत्र देकर उन्होंने स्वतंत्र पार्टी की स्थापना की थी और भागलपुर से लोकसभा चुनाव में स्वतंत्र पार्टी के उम्मीदवार शिव नारायण राम थे. सी राजगोपालाचारी (राजाजी) यहां स्वतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामगढ़ के राजा कामाख्या नारायण सिंह के साथ उनके हेलीकाॅप्टर से यहां पहुंचे थे. भागलपुर में इसके पहले संभवत:
कोई भी नेता चुनाव प्रचार में हेलीकाॅप्टर से नहीं आया था, इसलिए हेलीकाॅप्टर देखने के लिए बड़ी भीड़ लाजपत पार्क में जमा हो गयी थी. उस दौरान हल्की बारिश हो रही थी. राजगोपालाचारी की भागलपुर यात्रा पर शहर के बुजुर्ग समाजसेवी मुकुटधारी ने अग्रवाल ने जानकारी दी. राजाजी ने अपना भाषण अंगरेजी में दिया था, जिसका हिंदी अनुवाद कामाख्या नारायण सिंह ने किया. राजाजी का भाषण काफी तीखा, लेकिन तथ्यपूर्ण था. रात में वे शिव नारायण राम के अतिथि थे और सुबह वे कामाख्या नारायण सिंह के साथ उनके हेलीकाॅप्टर से लौट गये. उन्होंने प्रेस को भी संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने अपने को एक पत्रकार बताया था.