18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रमशिला में निरीक्षण के दौरान डीएम, एसएसपी व अन्य पदाधिकारी .

राष्ट्रपति के लिए रिजर्व रहेगा मान सरोवर : निशिकांत गोड्डा सांसद ने लिया राष्ट्रपति आगमन की तैयारी का जायजा कहलगांव : राष्ट्रपति के विक्रमशिला आगमन की तैयारी का गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने रविवार को जायजा लिया. उन्होंने एनटीपीसी के मानसरोवर में चल रहे कार्यों को देखा. समूह महाप्रबंधक राकेश सैमुअल, महाप्रबंधक भरत राय, प्रभात […]

राष्ट्रपति के लिए रिजर्व रहेगा मान सरोवर : निशिकांत

गोड्डा सांसद ने लिया राष्ट्रपति आगमन की तैयारी का जायजा
कहलगांव : राष्ट्रपति के विक्रमशिला आगमन की तैयारी का गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने रविवार को जायजा लिया. उन्होंने एनटीपीसी के मानसरोवर में चल रहे कार्यों को देखा. समूह महाप्रबंधक राकेश सैमुअल, महाप्रबंधक भरत राय, प्रभात राम आदि से बचे हुए कार्य जल्द पूरा कराने का अनुरोध किया. श्री दुबे ने बताया कि ब्लू बुक के अनुसार पूरा मानसरोवर राष्ट्रपति के ठहरने के लिए रिजर्व रहेगा. उनके लिए 15 कमरे चाहिए जिने से पांच सुइट भी हों. मानसरोवर गेस्ट हाउस में पांच सुइट और अन्य कमरे भी हैं.
राष्ट्रपति के अलावा यहां कोई नहीं ठहर सकता. यहां से गोड्डा के सांसद एनटीपीसी के एयरपोर्ट पर बन रहे हेलीपैड देखने पहुंचे. वहां हो रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया. जीजीएम ने शेष काम जल्द ही पूरा करा लेने की बात कही. श्री दुबे के साथ जिप अध्यक्ष टुनटुन साह, भागलपुर मेयर दीपक भुवानिया, पूर्व विधायक अमन कुमार, पूर्व प्रत्याशी नीरज मंडल, मंतोष कापरी, शेषाद्री दुबे, विंदेश्वरी झा, त्रिभुवन शेखर झा आदि थे.
एनटीपीसी के बाद निशिकांत दुबे विक्रमशिला पहुंचे. वहां म्यूजियम व गेस्ट हाउस में हो रहे कार्यों को भी देखा. कार्य में हो रहे विलंब के लिए म्यूजियम इंचार्ज अनुराग कुमार से बात की. राष्ट्रपति के लिए बन रहे पाथवे और रैंप का मुआयना किया. रैंप के बारे में उन्हें बताया गया कि एक फीट ऊंची जगह के लिए 12 फीट का रैंप बनाया जाता है. विक्रमशिला के सारे काम 23 नवंबर को पूरा करने का भरोसा दिलाया.
मुख्य स्तूप का करायें मिकल ट्रीटमेंट : विक्रमशिला के मुख्य स्तूप में काई लगा देख श्री दृबे ने कहा मुख्य स्तूप का केमिकल ट्रीटमेंट कराने को कहा.
स्तूप के पूरब लगेगी केनोपी :
विक्रमशिला के मुख्य स्तूप को देखने के दौरान राष्ट्रपति के ठहरने के लिए मुख्य स्तूप के उत्तर–पूर्व स्थित मैदान में एक केनोपी लगायी जायेगी, जहां वह थोड़ी देर विश्राम करेंगे. निर्देश दिया गया कि केनोपी का एक हिस्सा खुला हो जहां से मुख्य स्तूप दिखता रहे. केनोपी के अंदर एक स्टैंड एसी भी लगायी जायेगी. श्री दुबे जिलाधिकारी आदेश तितरमारे व एसएसपी मनोज कुमार से भी मिले और राष्ट्रपति के आगमन को लेकर चर्चा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें