भागलपुर : गौशाला परिसर से शनिवार को दोपहर ढाई बजे जब सैकड़ों भक्त मां शाकंभरी की शोभायात्रा में निकाले तो पूरा नजारा इंद्रधनुषीय हो गया. शाकंभरी परिवार की ओर से की ओर से निकाली गयी शोभायात्रा में रंग-बिरंगे निशान के साथ फूल-पत्तियों भी थी. मां शाकंभरी की भक्ति में युवक-युवतियां विभोर होकर भजन व भक्ति धुन पर थिरक रहे थे. एक ओर जहां मुख्य बाजार क्षेत्र में शहर से निकाली गयी शोभायात्रा में सैकड़ों शाकंभरी भक्तों का सैलाब उमड़ा, वहीं भारत भ्रमण करते हुए श्री शाकंभरी दिव्य गुणगान रथ गौशाला पहुंची. पूरे शहर में मां शाकंभरी की भक्ति का माहौल बन गया.
Advertisement
शोभायात्रा में उमड़े भक्त शाकंभरी पूजा. रंग-बिरंगे निशान से दिखा इंद्रधनुषीय नजारा
भागलपुर : गौशाला परिसर से शनिवार को दोपहर ढाई बजे जब सैकड़ों भक्त मां शाकंभरी की शोभायात्रा में निकाले तो पूरा नजारा इंद्रधनुषीय हो गया. शाकंभरी परिवार की ओर से की ओर से निकाली गयी शोभायात्रा में रंग-बिरंगे निशान के साथ फूल-पत्तियों भी थी. मां शाकंभरी की भक्ति में युवक-युवतियां विभोर होकर भजन व भक्ति […]
शोभायात्रा में रहा योगदान: शोभायात्रा की व्यवस्था में दिल्ली, कोलकाता, राजस्थान, गोरखपुर, सिलीगुड़ी, पटना आदि के 25 श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय आयोजन समिति के अध्यक्ष बालमुकुंद गोयनका, सचिव मुरली शर्मा, उपाध्यक्ष प्रमोद गोयनका, बालमुकुंद सिंहानिया, नरेंद्र शर्मा चंचल, प्रमोद पोद्दार, शिव कुमार शिव, गणेश शर्मा, आशुतोषनंदन शर्मा, सूरज शर्मा, अतुल ढांढनिया, रामगोपाल पोद्दार, कुसुम शर्मा आदि का योगदान रहा. कार्यक्रम में मुख्य यजमान आनंद सिंहानिया एवं उनकी धर्मपत्नी मिनाक्षी सिंहानिया थीं. भारत यात्रा रथ के साथ लायी गयी ज्योत से द्वारिकापुरी कॉलोनी में हो रहे पूजन के दौरान पवित्र ज्योत जागृत की गयी.
इन मार्गों से निकाली गयी शोभायात्रा : बैंड बाजा, डीजे व भांगड़ा बाजा, श्याम रथ से शोभायात्रा सजायी गयी थी. आगे-आगे रथ, तरह-तरह के बैंड बाजे शामिल हुए. गौशाला से निकाली गयी शोभायात्रा कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, वेराइटी चौक, खलीफाबाग चौक होते हुए द्वारिकापुरी स्थित आयोजन स्थल पहुंच कर पूरी हुई. पूरे शहर में भ्रमण करने के बाद भक्तों की ओर से निशान चढ़ाने के साथ शोभायात्रा पूरी हुई. गौशाला से शोभायात्रा निकालने के पहले 15 मिनट तक लगातार आतिशबाजी हुई.
रुद्राणी-ब्राह्माणी नृत्यनाटिका ने मनमोहा : अजमेर से आये रॉकी के निर्देशन में कलाकारों ने बजरंगवली की नृत्यनाटिका प्रस्तुत किया, तो दर्शक दंग रह गये. इसके बाद कलाकारों ने मां शाकम्भरी के दो रूप रुद्राणी व ब्रह्माणी की नृत्यनाटिका प्रस्तुत की.
रानी कौर ने सब झूमो, नाचो मां आने वाली है, चुनरी ओढ़ रही है, रथ पर चढ़ने वाली है…भजन गाकर भक्तों को भाव-विभोर कर दिया
मुख्य यजमान को किया सम्मानित : पूजन समारोह में मुख्य यजमान शिव कुमार सिंहानिया व पत्नी, आनंद सिंहानिया व धर्मपत्नी मिनाक्षी सिंहानिया आदि को सम्मानित किया गया. इस क्रम में मुरली शर्मा, उमाकांत वर्मा समेत इलाहाबाद से आये जितेंद्र ने एक से एक भजन प्रस्तुत किया.
इसके बाद महाभंडारा हुआ, जिसमें सैकड़ों मां शाकम्भरी के भक्तों ने प्रसाद पाया. मौके पर शहर के गण्यमान्य गिरधारीलाल जोशी, जगदीशचंद्र मिश्र पप्पू, श्रवण शर्मा गौड़, लक्ष्मीनारायण डोकानिया, डॉ शंभुदयाल खेतान, अशोक ढांढनिया, रमेश ढांढनिया, प्रभु शर्मा, पंकज सिंहानिया, प्रमोद गोयनका, बद्री छापोलिका आदि उपस्थित थे.
मौके पर उपस्थित आयोजन समिति के सदस्य व श्रद्धालु.
कुल देवी के रूप में पूजी जाती हैं मां शाकम्भरी : मारवाड़ी समाज के प्रख्यात साहित्यकार शिव कुमार शिव उर्फ शिव कुमार सिंहानिया बताते हैं कि मां शाकम्भरी पूरी दुनिया में कुल देवी के रूप में पूजी जाती हैं. इनका राजस्थान के सकराय स्थान में देवी पीठ है. माता को भारत ही नहीं, विदेशों में भी लोग पूजते हैं. परंपरावादी लोग अपना मुंडन उनके दरबार में ही कराते हैं. मां शाकम्भरी का वर्णन दुर्गा सप्तशती के 11वें अध्याय में मिलता है. इसमें कहा है जब दुनिया में अकाल होगा, तब मैं अपने शरीर पर साग-पत्ते उपजा कर पूरी दुनिया का पेट भरूंगी. तब मैं शाकम्भरी कहलाऊंगी.
किसने रचायी मेहंदी हाथों में, थारा किसने किया श्रृंगार…
किसने रचायी मेहंदी हाथों में, थारा किसने किया श्रृंगार, मैया बड़ी सोड़ी लागे…उक्त भजन गाकर चंडीगढ़ से आयी गायिका रानी कौर ने भक्तों काे झूमा दिया. शनिवार को मौका था द्वारिकापुरी कॉलोनी स्थित श्यामकुंज परिसर में मां शाकम्भरी पूजन समारोह का. इससे पहले मां का पूजन नौ पंडितों ने कराया. मां का दरबार भव्य तरीके से सजाया गया था. देर रात तक दरबार में हाजिरी लगाने के लिए भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement