भागलपुर : जदयू संगठनात्मक चुनाव में धांधली का आरोप कार्यकर्ताओं ने लगाया है. आरोप के अनुसार वोट देनेवाले सक्रिय सदस्य को बताये बगैर पार्टी के पदाधिकारी चुुपके से चुन लिये जा रहेे हैं. ये बातें सर्किट हाउस में आयोजित जदयू की बैठक में निकली. बैठक कर रही राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन को जिले के विभिन्न प्रखंड से आये जदयू कार्यकर्ताओं ने शिकायत की है कि इस चुनाव में पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है.
दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की गयी. बैठक में सांसद प्रवक्ता राकेश कुमार ओझा, नगर अध्यक्ष सुड्डू साईं, परवेज आलम, मो हसनैन अंसारी, गुरुचरण गुप्ता, नगर अध्यक्ष दीपक गुप्ता, जदयू नेता अर्जुन प्रसाद साह, लक्ष्मीकांत मंडल, हीरालाल पांडेय, केदार यादव आदि माैजूद रहे. इधर, जदयू सबौर प्रखंड अध्यक्ष के रूप में ब्रजेश कुमार को निर्विरोध चुने गये.