Advertisement
सुलतानगंज-कहलगांव के बीच दिसंबर से गंगा में चलेगी बोट
भागलपुर: अब गंगा में नजदीक से डॉल्फिन को देखने का मजा और इसके किनारे आने वाले प्रवासी पक्षियों के कलरव को महसूस करने का अनुभव आपको जल्द ही मिलने वाला है. वन विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. पूरी उम्मीद है कि दिसंबर माह से सुलतानगंज से लेकर कहलगांव तक के गंगा […]
भागलपुर: अब गंगा में नजदीक से डॉल्फिन को देखने का मजा और इसके किनारे आने वाले प्रवासी पक्षियों के कलरव को महसूस करने का अनुभव आपको जल्द ही मिलने वाला है. वन विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. पूरी उम्मीद है कि दिसंबर माह से सुलतानगंज से लेकर कहलगांव तक के गंगा नदी में मोटर बोट चलने लगेगी.
60 किमी तक गंगा नदी चलेगी 25 सीटवाली बोट
वन एवं पर्यावरण विभाग भागलपुर डॉल्फिन सेंचुरी को इको टूरिज्म में परिवर्तित करने की तैयारी की दिशा में 25 सीटर का एक मोटर बोट खरीद कर रहा है. बोट की आपूर्ति के लिए ओपन टेंडर के माध्यम से पश्चिम बंगाल के रुड़की की एजेंसी का चयन किया है. इसी माह ये बोट खरीद लिया जायेगा. सुल्तानगंज से कहलगांव तक 60 किलो मीटर गंगा में इसी मोटरबोट के जरिये पर्यटकों को गंगा नदी की डॉल्फिन व गंगा किनारे आने वाले प्रवासी पक्षियों को दिखाया जाएगा. बोटिंग के दाैरान पर्यटकों के साथ डॉल्फिन व पक्षियों के एक्सपर्ट रहेंगे जो डाल्फिन एवं पक्षियों के बारे में पूरी जानकारी देंगे.
पर्यटक जान सकेंगे अंग प्रदेश की सभ्यता-संस्कृति
गंगा की यात्रा के दौरान पर्यटकों को अंग प्रदेश की सभ्यता-संस्कृति, गौरवशाली इंतिहास व परंपराओं के बारे में जानकारी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement