बीएसइबी सचिव ने डीइओ को दिया निर्देश
Advertisement
तत्काल किराये के मकान में खोलें क्षेत्रीय कार्यालय
बीएसइबी सचिव ने डीइओ को दिया निर्देश राज्य के नौ प्रमंडलीय मुख्यालय में परीक्षा भवन के ग्राउंड फ्लोर में चलेगा क्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का क्षेत्रीय कार्यालय राज्य के नौ प्रमंडलीय मुख्यालय में खुलेगा. समिति के सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेज कर कहा है कि तत्काल किराये के […]
राज्य के नौ प्रमंडलीय मुख्यालय में परीक्षा भवन के ग्राउंड फ्लोर में चलेगा क्षेत्रीय कार्यालय
भागलपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का क्षेत्रीय कार्यालय राज्य के नौ प्रमंडलीय मुख्यालय में खुलेगा. समिति के सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेज कर कहा है कि तत्काल किराये के मकान में ही क्षेत्रीय कार्यालय संचालित करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए किसी निजी, सरकारी या अर्ध-सरकारी मकान को चिह्नित करते हुए 30 नवंबर तक सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
राज्य के नौ प्रमंडलीय मुख्यालय में परीक्षा भवन के निर्माण कराने और उसके ग्राउंड फ्लोर (भूतल) में क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना की जायेगी.
क्षेत्रीय कार्यालय में एक प्रभारी पदाधिकारी व 10 कर्मचारी नियुक्त किये जायेंगे. इसके लिए कार्यालय के लिए दो से तीन हजार वर्गफीट प्लींथ में निर्मित भवन और एक हजार से 15 सौ वर्गफीट खुला स्थान की आवश्यकता महसूस की गयी है. लेकिन उपयुक्त भवन प्राप्त होने पर इन आवश्यकताओं
तत्काल किराये के…
को परिवर्तित किया जा सकता है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि भवन का किराया भी बताया जाये. निर्धारित किराया का वहन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा किया जायेगा.
स्कूलों को भी किया जा सकता है चिह्नित : बीएसइबी के सचिव अनूप कुमार सिन्हा ने डीइओ को भेजे गये पत्र में कहा है कि क्षेत्रीय कार्यालय के लिए तत्काल स्कूलों को भी चिह्नित किया जा सकता है. अगर किसी सरकारी हाइस्कूल, प्लस टू स्कूल या कॉलेज के परिसर में स्थल उपलब्ध हो, तो उसे प्राथमिकता देने की बात कही गयी है. इसके किराये का भुगतान समिति द्वारा किया जायेगा.
छोटे-मोटे कामों के लिए भी पटना जाना मजबूरी : वर्तमान में बिहार के सभी जिलों से परीक्षार्थी या उनके अभिभावक को पटना मुख्यालय कार्यालय में अपने-अपने छोटे-मोटे कार्यों के लिए जाना पड़ता है. कार्य निष्पादन में विलंब होने से उन्हें पटना में एक से अधिक दिन रुकना पड़ता है. साथ ही शिक्षण संस्थानों से रिपोर्ट प्राप्त करने, उन्हें इकट्ठा करने और परीक्षा से संबंधित कार्यों के समय पर निष्पादन करने में कठिनाई और विलंब होता है. परीक्षा से संबंधित मूल्यांकन कार्य की देखरेख भी उचित ढंग से नहीं हो पाती है.
आसानी से हो सकेंगे यह काम
छात्रों के अंक पत्र, प्रमाणपत्र में संशोधन, द्वितीय अंक पत्र, प्रमाणपत्र सत्यापन
इन प्रमंडलीय मुख्यालय में खुलेगा कार्यालय
पटना, गया, भागलपुर, , मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा, सारण, मुजफ्फरपुर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement