29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारातियों से भरी जीप पलटने से चालक की मौत, छह घायल

बेतिया-नौतन मार्ग के कठैया पोखरा के समीप हुआ दुर्घटना दुर्घटना – दो जगदीशपुर : बारातियों को लेकर आ रही एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई है. इससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि जीप सवार आधा दर्जन बाराती गंभीर रुप से जख्मी हो गये. दुर्घटना बेतिया-नौतन मार्ग के कठैया के पास शनिवार […]

बेतिया-नौतन मार्ग के कठैया पोखरा के समीप हुआ दुर्घटना

दुर्घटना – दो
जगदीशपुर : बारातियों को लेकर आ रही एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई है. इससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि जीप सवार आधा दर्जन बाराती गंभीर रुप से जख्मी हो गये. दुर्घटना बेतिया-नौतन मार्ग के कठैया के पास शनिवार की देर शाम हुई है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है़
घायलों को एमजेके सदर हॉस्पिटल में भरती कराया गया है़ जानकारी के अनुसार, नौतन के शेख टोली के रहने वाले नईम अंसारी अपने पुत्र आलमगीर की शादी थी. बरात शनिवार को नौतन के ही धुमनगर जा रही थी़ इसमें शेख टोली के ही रहने वाले जहागीर अंसारी का पुत्र खुश मोहम्मद अंसारी भी अपनी जीप से बारातियों को लेकर जा रहा था. रात करीब आठ बजे रास्ते में कठैया के पास अचानक खुश मोहम्मद का नियंत्रण जीप से हट गया और तेज रफ्तार की जीप सड़क किनारे स्थित एक पोखरे में जा पलटी.
गाड़ी के नीचे आ जाने से चालक खुश मोहम्मद की मौके पर ही मौत हो गई़ वहीं जीप में सवार शेख टोली गांव के ही तंजुम अंसारी, सिपाही अंसारी, मुर्तुजा अंसारी, शकील अंसारी समेत छह लोग घायल हो गये़ घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर थानाध्यक्ष मनोज प्रभाकर मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया़ वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है़
इकलौता कमाऊ सदस्य था खुशमोहम्मद : शेखटोली के खुश मोहम्मद की मौत के बाद उसके परिवार में मातम पसर गया है़ वह अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी मां चूड़ी बेचने का कार्य करती है़ करीब दो साल पहले खुश मोहम्मद की शादी हुई थी़ उसकी मौत के बाद अब परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही है़ गांव के लोग इस घटना से काफी आहत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें