29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संभल कर, बीमार न कर दे मौसम

रखें ध्यान. दिन में गरमी, तो रात में लगती है ठंड, बढ़ी नमी दिन में मौसम गरम रहने और रात में ठंड बढ़ने से लोग वाइरल बुखार सहित कई बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में थोड़ी सी असावधानी लोगाें को बीमार कर सकती है. भागलपुर : बदलता मौसम व शहर की आबोहवा […]

रखें ध्यान. दिन में गरमी, तो रात में लगती है ठंड, बढ़ी नमी

दिन में मौसम गरम रहने और रात में ठंड बढ़ने से लोग वाइरल बुखार सहित कई बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में थोड़ी सी असावधानी लोगाें को बीमार कर सकती है.
भागलपुर : बदलता मौसम व शहर की आबोहवा में नमी बढ़ चुकी है. दिन की गरमी और रात की ठंडी में अगर आप संभले नहीं तो कई बीमारी आपको अपनी चपेट में ले सकती है. दिन रात के तापमान में अंतर कम होने से वातावरण में नमी बढ़ रही है, जिससे दिल, दिमाग, सांस व डेंगू की बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है.
डेंगू है कि थमता नहीं : शहर में छठ के बाद जगह-जगह नालियां जाम हैं. इन नालियों में डेंगू के लार्वा पनप रहे हैं. इस वक्त तक दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ जाता था, जिससे डेंगू के लार्वा अपने आप नष्ट हो जाते थे, लेकिन नगर निगम की लापरवाही से शहर में डेंगू का प्रकोप अभी भी जारी है. दो मौतों के बावजूद नगर निगम नहीं जगा,
जिससे शहरी क्षेत्र में न ठीक से फागिंग हो रही है और न ही डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए टेमीफास का छिड़काव ही किया जा रहा है. मायागंज हॉस्पिटल में अब तक डेंगू के करीब 625 मामले आ चुके हैं. रविवार को मायागंज के ट्रामा वार्ड में बने डेंगू वार्ड में रविवार को सात मरीज क्रमश: झारखंड प्रदेश के पाकुड़ जिला की राजकुमारी (43), अंश (10), पूनम (21), अहमद शेख (35), प्रियांशु शर्मा (13) व गोड्डा जिला के पुुरुषोत्तम भगत को भरती कराया गया.
पक्षाघात : शरीर को न लगने दें हवा : इस मौसम में लकवा या पक्षाघात के मामले ज्यादातर बढ़ जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि शरीर को हर प्रकार से पक्षाघात हो सकता है, उससे बचाए. चिकित्सकों के मुताबिक, चक्कर आना, आवाज बंद होना, चलने में लड़खड़ाना, सिर में तेज दर्द के कारण बेहोशी आये तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें. यह लक्षण पक्षाघात का है. ऐसे में जरूरी है कि लोग तेल-मसालेदारयुक्त गरिष्ठ भोजन छोड़, हल्का भोजन करें तथा डायबिटिक या हाइ बीपी का मरीज हो तो इसको नियंत्रण में रखे. थोड़ी सी चूक आपको पक्षाघात का शिकार बना सकती है.
दिल-दिमाग, सांस व डेंगू की बीमारियों का बढ़ रहा प्रकोप
बदलता मौसम दे रहा एलर्जी, ह्रदय और दमा का रोग
बदलते मौसम में वातावरण में नमी बढ़ने से जेएलएनएमसीएच में एलर्जी, ह्रदय रोग व सांस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वर्तमान में दिन गरम और रात में ठंड है. चिकित्सकों के मुताबिक, तापमान में उतार-चढ़ाव से एलर्जी, अस्थमा, हृदय रोग, सर्दी-जुकाम व खांसी लोगों को सता सकती है. अगर घर में छह साल से कम उम्र के बच्चे और 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग हैं तो उन्हें विशेष बचाव की जरूरत है. बदलते मौसम में बच्चों एवं बुजुर्गों को निमोनियां होने की पूरी आशंका है.
”बदलते मौसम में शरीर को हमेशा समान वातावरण में रखे. रात में निकलें तो हल्के गरम कपड़े जरूर पहने. बच्चे व बुजुर्ग रात व सुबह में निकलने से बचे. आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपको बीमार कर सकती है.”
डॉ हेमशंकर शर्मा, वरिष्ठ फिजिशियन,
जेएलएनएमसीएच भागलपुर
रात हाेगी सर्द, चढ़ेगा दिन का पारा
मौसम विभाग के अनुसार अभी एक सप्ताह तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस व रात का तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच होने की आशंका है. मौसम की बात करें, तो बीते एक सप्ताह से अधिकतम तापमान 29-30 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 17-18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. रविवार को अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस था. आर्दता 94 प्रतिशत व दिन भर तीन किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से उत्तर-पूर्वी हवा बही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें