लापरवाही. एकचारी-महगामा मुख्य मार्ग पर कटोरिया मोड़ के पास हुआ हादसा
Advertisement
हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, जाम
लापरवाही. एकचारी-महगामा मुख्य मार्ग पर कटोरिया मोड़ के पास हुआ हादसा एकचारी-महगामा मुख्य मार्ग पर कटोरिया मोड़ के पास शनिवार की रात करीब 12 बजे एक अनियंत्रित हाइवा एक बाइक को रौंदते हुए पलट गया. इस हादसे में बाइक सवार कहलगांव के कटोरिया निवासी वीरेंद्र ठाकुंर के पुत्र मुकेश कुमार ठाकुर (24) की मौके पर […]
एकचारी-महगामा मुख्य मार्ग पर कटोरिया मोड़ के पास शनिवार की रात करीब 12 बजे एक अनियंत्रित हाइवा एक बाइक को रौंदते हुए पलट गया. इस हादसे में बाइक सवार कहलगांव के कटोरिया निवासी वीरेंद्र ठाकुंर के पुत्र मुकेश कुमार ठाकुर (24) की मौके पर ही मौत हो गयी.
सन्हौला : हादसे के बाद आक्रोशित ग्रमीणों ने एकचारी-महागामा मुख्य मार्ग को कटोरिया चौक पर बांस का बैरियर लगा कर करीब 12 घंटे तक जाम कर दिया. मुकेश बाइक से कहलगांव से अपना घर कटोरिया आ रहा था. सनोखर की ओर से आ रहे हाइवा की चपेट में वह आ गया. हादसे के बाद हाइवा के चालाक और खलासी मौके से भाग निकले.
सूचना मिलने पर सनोखर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग थानाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लोगो का कहना था कि झारखंड सीमा पर सनोखर थाना होने के कारण पुलिस अवैध राशि लेकर ओवरलोड छर्री वाले ट्रक व हाइवा पार कराती है. ये वाहन अनियंत्रित रफ्तार से चलते हैं. इस कारण आये दिन इस मार्ग पर हादसे होते रहते हैं. लोग ऐसे वाहनों पर रोक लगाने और मृतक की परिजनों को मुआबजे देने की मांग कर रहे थे.
बाद में एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा, डीएसपी रामानंद कुमार कौशल, बीडीओ, रसलपुर के थानाध्यक्ष, सनोखर थानाध्यक्ष सुनील कुमार भी जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया. मृतक परिवारों को तत्काल कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत राशि दी गयी. साथ ही पारिवारिक योजना सहित अन्य योजनाओं से लाभ दिलाने का भरोसा दिया. इसके बाद लोगों ने रविवार को दिन के करीब 12 बजे जाम हटाया. इसके बाद परिचालन सामान्य हुआ.
आक्रोशित लोगों ने 12 घंटे तक किया एकचारी-महागामा मुख्य मार्ग जाम
परिजनाें को मुआवजा देने और ओवरलोड छर्री वाले वाहनों पर रोक लगाने की कर रहे थे मांग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement