आज भी खुले रहेंगे बैंक
Advertisement
नवगछिया में बैंकों के बाहर धक्का-मुक्की
आज भी खुले रहेंगे बैंक नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला में बैंकों के बाहर लंबी लाइनें लगी रहीं. लाइन तोड़ने के आरोप में गाली-गलौज व धक्कामुक्की भी होती रही. लोगों ने बताया कि बैंक के अंदर भी काफी परेशानी है. इतने लोगों का काम करने के लिए पर्याप्त कर्मी नहीं हैं. ग्राहक अशोक कुमार ने […]
नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला में बैंकों के बाहर लंबी लाइनें लगी रहीं. लाइन तोड़ने के आरोप में गाली-गलौज व धक्कामुक्की भी होती रही. लोगों ने बताया कि बैंक के अंदर भी काफी परेशानी है. इतने लोगों का काम करने के लिए पर्याप्त कर्मी नहीं हैं. ग्राहक अशोक कुमार ने कहा कि बैंक कर्मी ग्राहकों के साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं. सुबह से शाम तक बैंकों के बाहर लाइन में खड़े रहने के बावजूद कुछ लोग पैसे जमा नहीं करा पाये.
नवगिछया के कई बैंकों में ग्राहकों में असमंजस वाली स्थिति रही. जिन लोगों ने अपने पहचान पत्र से बैंक से नोट बदले थे, वे जब दूसरे दिन उसी पहचान पत्र के साथ पहुंचे, तो उनके नोट नहीं बदले गये.
एसबीआइ के शाखा प्रबंधक ने बताया कि समान आइडी से दोबारा पैसे निकालने पर सॉफ्टवेयर काम नहीं कर रहा है. हालांकि इसका भी लोगों ने जुगाड़ निकाल लिया, लोग अलग-अलग बैंकों में पैसे निकालने लगे.
ज्यादातर एटीएम बंद : नोटबंदी के चौथे दिन भी नवगछिया शहर के अधिकतर एटीएम बंद रहे. कहीं एटीएम में कैश नहीं था, तो कहीं एटीएम खराब होने की सूचना टांग दी गयी थी. जहां एटीएम खुले थे,वहां लोगों की भारी भीड़ रही. एटीएम के बाहर लंबी कतारें थीं कई जगहों पर अफरातफरी की स्थिति रही. एसबीआइ शाखा के बाहर लंबी लाइन लगी हुई थी. एसबीआइ मुख्य ब्रांच में कई बार उपभोक्ताओं के बीच ही मारपीट हो गयी, तो कई बार पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी.
महिलाओं की भी लंबी कतार : नवगछिया बाजार में शनिवार को कुछ ही एटीएम के शटर खुले. खुले एटीएमों से पैसे निकालने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग गयीं, लेकिन इनसे पैसे नहीं निकलने से लोग मायूस हो गये. पैसा नहीं निकलने के कारण ग्राहक अपना काम नहीं कर पा रहे हैं.
समय से नहीं खुलते हैं बैंक
नवगछिया में समय से बैंक नहीं खोला जा रहा है. प्रधानमंत्री का निर्देश था कि सभी बैंक सुबह आठ बजे बैंक खुलेंगे और रात सात बजे तक काम होगा. लेकिन, बैंक 10 बजे से पहले नहीं खुलते हैं. सुबह से लाइन में खड़े लोगों की भूख-प्यास से हालत खराब हो जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement