सबौर : प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ से क्षति का आकलन करने आये केंद्रीय कमेटी की टीम के सदस्य सबौर के इंजीनियरिंग कॉलेज, बाबुपुर मोड़, खानकित्ता व सबौर हाइस्कूल चौक पर किसानों व बाढ़ पीड़ितों से मिले. शनिवार की सुबह तकरीबन 9 बजे पहुंची टीम ने खानकित्ता से आगे एनएच पर बहाव वाली जगह को भी […]
सबौर : प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ से क्षति का आकलन करने आये केंद्रीय कमेटी की टीम के सदस्य सबौर के इंजीनियरिंग कॉलेज, बाबुपुर मोड़, खानकित्ता व सबौर हाइस्कूल चौक पर किसानों व बाढ़ पीड़ितों से मिले. शनिवार की सुबह तकरीबन 9 बजे पहुंची टीम ने खानकित्ता से आगे एनएच पर बहाव वाली जगह को भी देखा.
फसलों, पशुओं, व घरों के नुकसान की विस्तृत जानकारी ली. टीम के साथ डीएम आदेश तितरमारे, सदर एसडीओ कुमार अनुज सहित जिला के आला अधिकारियों का काफिला था. टीम ने इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर को देखा. साथ ही गंगा कटाव का भी जायजा लिया. केंद्रीय टीम ने स्थानीय कई किसानों से भी बातचीत की.
टीम ने बीडीओ से भी जानकारी ली. बीडीओ रघुनंदन आनंद से भी टीम ने सरकारी कैंपों, विस्थापितों आदि के बारे में जानकारी ली. बीडीओ ने केंद्रीय टीम को बताया कि 2172 हेक्टेयर भूमि में लगी फसल बरबाद हो गयी है. कुछ लोग अपनी समस्या बताने पहुंचे थे. मामला को संभालते हुए सदर एसडीओ ने कहा कि ये केंद्रीय टीम आयी है. आप अपने नुकसान के बारे में बतावें. सहायता राशि के बारे में निर्णय प्रशासन लेगा. टीम ने मीडिया से भी नुकसान का फीडबैक लिया. केंद्रीय टीम के आने की सूचना पर सुबह से ही लोग जहां तहां टोली बना केंद्रीय टीम का इंतजार कर रहे थे. हालांकि टीम लेट से आयी. टीम दिन के 11 बजे वापस लौट गयी.