17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी क्षेत्र में बरकरार है डेंगू का कहर

शुक्रवार को भरती पांच मरीजों में से दो शहरी क्षेत्र के भागलपुर : शहरी लोग डेंगू का डंक झेलने को अभी भी मजबूर हैं. शुक्रवार को मायागंज हॉस्पिटल के दोनों डेंगू वार्ड में भरती पांच में से दो डेंगू के संदिग्ध मरीज शहरी क्षेत्र के हैं. पांच की भरती के बाद इस साल डेंगू मरीजों […]

शुक्रवार को भरती पांच मरीजों में से दो शहरी क्षेत्र के

भागलपुर : शहरी लोग डेंगू का डंक झेलने को अभी भी मजबूर हैं. शुक्रवार को मायागंज हॉस्पिटल के दोनों डेंगू वार्ड में भरती पांच में से दो डेंगू के संदिग्ध मरीज शहरी क्षेत्र के हैं. पांच की भरती के बाद इस साल डेंगू मरीजों का आंकड़ा 408 तक पहुंच गया. शुक्रवार को डेंगू वार्ड में झाराखंड प्रदेश के साहेबगंज जिला की हसीफा देवी (25 वर्ष) व माेनू साह (30 वर्ष) और भागलपुर शहर के कोतवाली क्षेत्र निवासी उत्सव सिन्हा को भरती कराया गया.
यहां पर शुक्रवार की रात तक 10 रोगी इलाजरत थे जबकि पांच मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. ट्रामा वार्ड में बने डेंगू के दूसरे वार्ड में शुक्रवार को भागलपुर शहर के सिकंदरपुर की लक्ष्मी कुमारी (16) व झारखंड प्रदेश के पाकुड़ जिला निवासी हिमांशु कुमार (26) को भरती कराया गया. आठ अगस्त से अब तक मायागंज हॉस्पिटल के दोनों वार्ड में 408 डेंगू के मरीजों की इंट्री हो चुकी है.
नष्ट नहीं किये डेंगू के लार्वा
नगर निगम प्रशासन इस साल एक भी मुहल्ले में टेमीफास का छिड़काव कर पनप रहे डेंगू के लार्वा को नष्ट तक नहीं कराया गया. जिला स्वास्थ्य समिति ने सदर अस्पताल परिसर व मायागंज हॉस्पिटल प्रशासन ने अपने संसाधनों के जरिये मायागंज हॉस्पिटल, हॉस्टल, नर्सिंग स्कूल, सदर अस्पताल परिसर में छिड़काव कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें