11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मुखिया पर दुष्कर्म के प्रयास की प्राथमिकी

दलित महिला ने थाना में की थी शिकायत भागलपुर : जदयू नेता सह महेशपुर घनश्यामचक पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद कुमार अकेला के खिलाफ सन्हौला थाना में दलित महिला के बयान पर बुधवार को दुष्कर्म के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज की गयी. महिला ने आरोप लगाया है कि 29 अक्तूबर की रात उसका घर घुस […]

दलित महिला ने थाना में की थी शिकायत

भागलपुर : जदयू नेता सह महेशपुर घनश्यामचक पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद कुमार अकेला के खिलाफ सन्हौला थाना में दलित महिला के बयान पर बुधवार को दुष्कर्म के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज की गयी. महिला ने आरोप लगाया है कि 29 अक्तूबर की रात उसका घर घुस कर अरविंद कुमार अकेला ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था. महिला ने कहा है कि आरोपित अपने साथियों के साथ पिस्तौल लेकर उसके घर पर पहुंचा था. धमकी देने और जान से मार देने का आरोप भी लगाया. शोर मचाने पर पड़ोसी संतोष राय, अशोक तांती, सोती तांती, सुनील तांती दौड़कर आये, तो वे लोग भागने लगे. यह दलित महिला का आरोप है.
एसडीपीओ ने की जांच : इधर कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने मामले की जांच करते हुए उक्त दलित महिला व गवाह से पूछताछ की. उन्होंने इस मामले के अनुसंधानकर्ता को आवश्यक निर्देश दिये हैं. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मामले की उच्च स्तरीय जांच हो : अरविंद कुमार अकेला : इस मामले में आरोपित पूर्व मुखिया अरविंद कुमार अकेला ने कहा कि मैं जदयू जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में हूं. इसलिए साजिश के तहत मेरे ऊपर इस तरह का आरोप लगवाया गया है. उन्होंने जदयू के एक जिलास्तरीय नेता पर भी साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि मैं दोषी हुआ, तो मेरे ऊपर कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि मैंने मामले की जारी पार्टी के वरीय पदाधिकारियों को दे दी है.
नोट : तीन नवंबर को इस मामले में छपी खबर में अरविंद कुमार अकेला के बयान में अरविंद की जगह भूलवश अशोक छप गया था. इसे सुधार कर अरविंद कुमार अकेला पढ़ा जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें