मूर्ति विसर्जन : साल की सबसे लंबी कटौती, विसर्जन के नाम फ्रेंचाइजी कंपनी की चली मनमानी
Advertisement
शहर में बिजली-पानी के लिए मचा त्राहिमाम
मूर्ति विसर्जन : साल की सबसे लंबी कटौती, विसर्जन के नाम फ्रेंचाइजी कंपनी की चली मनमानी कहीं 24 तो कहीं 30 घंटे तक प्रभावित रही बिजली भागलपुर : मां काली की विसर्जन शोभा यात्रा को लेकर शहर की बिजली 30 घंटे से ज्यादा समय तक प्रभावित रही. मंगलवार शाम सात बजे से बिजली कटनी शुरू […]
कहीं 24 तो कहीं 30 घंटे तक प्रभावित रही बिजली
भागलपुर : मां काली की विसर्जन शोभा यात्रा को लेकर शहर की बिजली 30 घंटे से ज्यादा समय तक प्रभावित रही. मंगलवार शाम सात बजे से बिजली कटनी शुरू हुई, वह दूसरे दिन बुधवार रात करीब 12 बजे के बाद आपूर्ति बहाल हो सकी. इस दौरान लोगों को बिजली-पानी संकट से जूझना पड़ा. विजर्सन के नाम पर बिजली कटौती को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी की मनमानी चलती रही. जिस क्षेत्र से प्रतिमाएं विसर्जन के लिए निकल गयी, वहां तुरंत बिजली आपूर्ति बहाल नहीं करा सकी.
इधर, बुधवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली कटी रही. सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र के भीखनपुर फीडर मंगलवार शाम से लेकर सुबह पांच बजे तक बंद रही. बुधवार को दोपहर में भी तीन घंटे बिजली बंद रखी गयी. घंटा घर फीडर भी मंगलवार रात 9.45 बजे से ही दूसरे दिन बुधवार को शहर की सारी प्रतिमाएं विसर्जन होने तक बिजली गुल रही. हालांकि आकाशवाणी के पास हाइटेंशन लाइन का जंफर खोल कर बिजली चालू की गयी,
मगर आदमपुर चौक सहित दर्जनों इलाके के लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ा. टीटीसी विद्युत उपकेंद्र का नयाबाजार व मशाकचक फीडर बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे से देर रात तक बिजली बंद रही. हालांकि खलीफाबाग फीडर को भी दोपहर 12 बजे ही बंद किया गया था, मगर शाम छह बजे चालू कर दिया गया. मोजाहिदपुर पावर हाउस का हॉस्पिटल फीडर मंगलवार रात लगभग 12 बजे से दूसरे दिन बुधवार दोपहर 3.15 बजे तक बंद रह गया. दक्षिणी शहर में भी मंगलवार शाम सात बजे से दूसरे दिन बुधवार दोपहर 12 बजे तक बिजली प्रभावित रही.
इंजीनियर के निर्देश पर सभी छह फीडर विक्रमशिला, मिरजानहाट, आकाशवाणी, पटल बाबू, हबीबपुर व कजरैली फीडर को बंद रखा गया. इधर, मायागंज विद्युत उपकेंद्र के आदमपुर फीडर की बिजली मंगलवार को बंद रही, दूसरे दिन बुधवार को भी सारी प्रतिमाएं विसर्जन घाट पर जब तक नहीं पहुंच गयी, तब तक बिजली बंद रही.
विसर्जन रूट के फीडर
की बंद रही बिजली
खलीफाबाग : मंगलवार रात 12 बजे से बुधवार दोपहर 3.15 बजे तक
मशाकचक फीडर : बुधवार दोपहर 12 बजे से देर रात प्रतिमा विसर्जन तक
नयाबाजार फीडर : बुधवार दोपहर 12 बजे से देर रात प्रतिमा विसर्जन होने तक
आदमपुर फीडर : बुधवार दोपहर 11 बजे से देर रात तक
घंटा घर फीडर : बुधवार दोपहर 11 बजे से शनिवार देर रात तक
भीखनपुर : मंगलवार रात 8.30 बजे से बुधवार सुबह पांच बजे
नोट : आंकड़ा विद्युत उपकेंद्रों के आधार पर
दो फीडर ब्रेकडाउन : बुधवार शाम लगभग छह बजे विक्रमशिला और मिरजानहाट फीडर ब्रेक डाउन हो गया. महेशपुर में तार टूट कर गिरने और जंफर कटने से आपूर्ति प्रभावित रही. सूचना मिलने के बाद भी लाइन दुरुस्त करने समय से नहीं पहुंच सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement