नवगछिया : बिहार के लोगों के लिए महापर्व छठ पूजा की लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. छठ पूजा को लेकर सफाई के प्रति प्रशासन गंभीर नहीं है. छठ पर्व को लेकर लोग घाटों पर लोग ईंट का घेरा व लकड़ी का खंभा लगा कर अपने स्थानों को सुरक्षित करने में जुट गये हैं, ऐसे में छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं को घाटों की सफाई नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है,
नवगछिया प्रखंड के गोपाल गोशाला स्थित घाट पर लोगों द्वारा छठ पर्व को लेकर अपना जगह संरक्षित कर लिया है, लेकिन घाटों पर गंदगी का अंबार व जलकुम्भी भरा है, पोखर के चारों ओर गंदगी ही गंदगी है. नवगछिया में गोशाला पोखर के साथ साथ कलबलिया धार, लक्ष्मीपुर घाट, नगर पंचायत के पीछे खरनय घाट, राजेंद्र कॉलोनी के कई अन्य जगह पर छठ पर्व मनाया जाता है जहां गंदगी फैली है. नवगछिया में दिवाली और छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक में नवगछिया अनुमंडल अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने कहा था कि नगर पंचायत के सभी घाटों की बैरिकेडिंग, रोशनी व दलदली घाटों पर मिट्टी डाल दुरुस्त कर दिया जायेगा.