11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटों पर फैली है गंदगी, कैसे होगा छठ

नवगछिया : बिहार के लोगों के लिए महापर्व छठ पूजा की लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. छठ पूजा को लेकर सफाई के प्रति प्रशासन गंभीर नहीं है. छठ पर्व को लेकर लोग घाटों पर लोग ईंट का घेरा व लकड़ी का खंभा लगा कर अपने स्थानों को सुरक्षित करने में जुट गये हैं, […]

नवगछिया : बिहार के लोगों के लिए महापर्व छठ पूजा की लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. छठ पूजा को लेकर सफाई के प्रति प्रशासन गंभीर नहीं है. छठ पर्व को लेकर लोग घाटों पर लोग ईंट का घेरा व लकड़ी का खंभा लगा कर अपने स्थानों को सुरक्षित करने में जुट गये हैं, ऐसे में छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं को घाटों की सफाई नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है,

नवगछिया प्रखंड के गोपाल गोशाला स्थित घाट पर लोगों द्वारा छठ पर्व को लेकर अपना जगह संरक्षित कर लिया है, लेकिन घाटों पर गंदगी का अंबार व जलकुम्भी भरा है, पोखर के चारों ओर गंदगी ही गंदगी है. नवगछिया में गोशाला पोखर के साथ साथ कलबलिया धार, लक्ष्मीपुर घाट, नगर पंचायत के पीछे खरनय घाट, राजेंद्र कॉलोनी के कई अन्य जगह पर छठ पर्व मनाया जाता है जहां गंदगी फैली है. नवगछिया में दिवाली और छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक में नवगछिया अनुमंडल अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने कहा था कि नगर पंचायत के सभी घाटों की बैरिकेडिंग, रोशनी व दलदली घाटों पर मिट्टी डाल दुरुस्त कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें