17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली करें रोशन: पॉकेट मनी से अनाथ बच्चों को दिया तोहफा

भागलपुर : छोटी दिवाली के मौके पर शनिवार को नाथनगर स्थित रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय का नजारा बदला-बदला सा नजर आ रहा था. अनाथालय के अंदर समीप के क्षेत्रों की बच्चियां गुड़िया आदि के तोहफे के साथ रहनेवाले बच्चों से घुलमिल रहे थे. सुजापुर, चंपानगर, साहेबगंज से आयी अनन्या सिंह, अश्वेषा यादव, मीनाक्षी चंचल, जोशी […]

भागलपुर : छोटी दिवाली के मौके पर शनिवार को नाथनगर स्थित रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय का नजारा बदला-बदला सा नजर आ रहा था.

अनाथालय के अंदर समीप के क्षेत्रों की बच्चियां गुड़िया आदि के तोहफे के साथ रहनेवाले बच्चों से घुलमिल रहे थे. सुजापुर, चंपानगर, साहेबगंज से आयी अनन्या सिंह, अश्वेषा यादव, मीनाक्षी चंचल, जोशी व मानसी ने जो बताया, उससे बड़ों को सीख लेने की जरूरत है. इन बच्चियों ने अपने मां-पापा से लिये पॉकेट मनी के पैसे से अनाथालय के बच्चों के लिए तोहफे खरीदे. उन्होंने बताया कि जितने पैसे लोग पटाखा में बरबाद कर देते हैं,
उन पैसे से गरीब व असहाय की मदद करने की जरूरत है. इस काम से एक तो पर्यावरण प्रदूषित नहीं होगा और दूसरा जरूरतमंद लोग भी दीप पर्व का मजा ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि वह हर बार दीप पर्व पर अनाथालय आती हैं. इन बच्चों के साथ कुछ पल व्यतीत कर उनके सुख की अनुभूति होती है. बच्चों को खुशी देने खुद को गौरांवित महसूस करती हूं.
नाथनगर स्थित रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय, बच्चियों की सोच ने बड़ों को दी सीख लेने की नसीहत
ये भी होते हैं खुशी में शामिल
डीएम आदेश तितरमारे कहते हैं कि वह पिछले वर्ष भी दीपावली वाले दिन अनाथालय में बच्चों को फल व मिठाइयां बांटे थे और इस बार भी वे जायेंगे. वे जहां भी पोस्टिंग में रहते हैं, वहां की दीपावली वाले दिन यह काम जरूर करते हैं. उन्हें बड़ा अच्छा लगता है. दूसरे भी यह काम करें, काफी खुशी मिलेगी.
डीडीसी अमित कुमार ने कहा कि अनाथालय में अनाथ बच्चों के साथ समय व्यतीत करना एक तरह से पर्व वाले दिन की दिनचर्या में शामिल हो गया है. ये बच्चे भी दीपावली का खूब आनंद लें, इसका प्रयास हम सभी को करना चाहिए.
कहते हैं अनाथालय के बच्चे
दीपराज भारती: दीपावली प्रदूषण मुक्त मनायेंगे.
शुभम: अच्छे कपड़े पहनेंगे, मिठाई खायेंगे और खिलायेंगे.
शिवा कुमार: पटाखा नहीं छोड़ूंगा, न ही उसे छोड़ने दूंगा. ग्रीन दीपावली मनाउंगा
दीपक कुमार: भाईचारे के साथ दीपावली मनायेंगे और साफ-सफाई रखेंगे.
गौरव कुमार: चाइनीज लाइट दीपावली में नहीं जलायेंगे. पौधे लगायेंगे. मिट्टी के दीये प्रयोग करेंगे.
जगमगाया बाजार, दीपोत्सव आज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें