21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा के लिए 419 दंडाधिकारी नियुक्त

दीपावली व काली पूजा को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन का संयुक्त आदेश जारी हो गया है . त्योहार पर जिले में 419 दंडािधकारी की तैनाती की जायेगी. भागलपुर : दीपावली व काली पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी से निबटने के लिए भागलपुर पुलिस जिला में 419 दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी […]

दीपावली व काली पूजा को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन का संयुक्त आदेश जारी हो गया है . त्योहार पर जिले में 419 दंडािधकारी की तैनाती की जायेगी.
भागलपुर : दीपावली व काली पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी से निबटने के लिए भागलपुर पुलिस जिला में 419 दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. थाना वार क्षेत्र आवंटित करते हुए सभी दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को भी प्रतिनियुक्त किया गया है.
इसके अलावा कुछ दंडाधिकारियों को सुरक्षित भी रखा गया है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी 29 अक्तूबर को सुबह छह बजे तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचेंगे और दो नवंबर या मूर्ति विसर्जन तक ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे. जिला दंडाधिकारी सह जिला पदाधिकारी और एसएसपी की ओर से जारी संयुक्तादेश में कहा गया कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने व पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल के प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचने की सूचना अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व जिला नियंत्रण कक्ष को भी देंगे.
विसर्जन के दिन लगेंगे सीसीटीवी कैमरे: काली पूजा के अवसर पर सदर व कहलगांव अनुमंडल में 15 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. सचंपानाला पुल, नाथनगर टमटम पड़ाव, परबत्ती चौक, तातारपुर चौक, स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, नयाबाजार चौक, शंकर टॉकिज मोड़ के पास, आदमपुर चौक, छोटी खंजरपुर हनुमान मंदिर के पास, बड़ी खंजरपुर बड़गाछी चौक, मुसहरी घाट, मोजाहीदपुर थाना के पास, बरारी पुल घाट एवं कहलगांव अनुमंडल में पूरब टोला काली स्थान, खुटहरी काली स्थान में सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था की गयी है.
डीसीएलआर करेंगे जांच: प्रतिनियुक्त स्थलों पर दंडाधिकारी व सशस्त्र बल कार्यरत है या नहीं, इसकी जांच के लिए अनुमंडल वार पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जांच की जिम्मेवारी सदर अनुमंडल में भूमि सुधार उप समाहर्ता व कहलगांव अनुमंडल में डीसीएलआर व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सौंपी गयी है. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी निर्धारित फॉर्मेट में अपना प्रतिवेदन रोजाना अनुमंडल पदाधिकारी को देंगे. अनुमंडल पदाधिकारी उक्त प्रतिवेदन पर अपना मंतव्य देते हुए प्रतिदिन संध्या सात बजे फैक्स या विशेष दूत के माध्यम से जिलाधिकारी को समर्पित करेंगे.
विसर्जन जुलूस का होगा स्कॉर्ट: काली पूजा के बाद प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान शहर में भव्य जुलूस निकाला जाता है. प्रतिमा विसर्जन के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के लिए विशेष रूप से दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल व लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. विसर्जन जुलूस को स्कॉर्ट करने के लिए छह स्थान, परबती से स्टेशन चौक, स्टेशन चौक से कोतवाली चौक, कोतवाली चौक से आदमपुर चौक, आदमपुर चौक से मुसहरी घाट व मुसहरी घााट विसर्जन स्थल व नाथनगर क्षेत्र चिह्नित कर अलग-अलग दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है.
24 घंटे कार्यरत रहेगा जिला नियंत्रण कक्ष:पूजा के दौरान 29 से दो नवंबर तक 24 घंटे जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. यहां तीन पालियों में कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय रहेंगे. इसके अलावा अनुमंडल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया है. नियंत्रण कक्ष में पुलिस पदाधिकारी व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व अश्रुदस्ता, परिचारी प्रवर आदि भी प्रतिनियुक्ति रहेंगे.रैफ के लिए प्रतिनियुक्ति:नाथनगर, तातारपुर, कोतवाली और लोदीपुर में रैफ की प्रतिनियुक्ति होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें