18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीट से ज्यादा नामांकन पर नहीं होगा रजिस्ट्रेशन

भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विव के सत्र 2016-19 में पार्ट वन के छात्र-छात्राओं की रजिस्ट्रेशन सूची विवि में 10 नवंबर से जमा ली जायेगी. इस संबंध में विवि प्रशासन ने सभी अंगीभूत कॉलेज व संबद्ध कॉलेजों को पत्र भेज निर्धारित तिथि के अंदर कॉलेज में नामांकित छात्र-छात्राओं की सूची सीडी में व हार्ड कॉपी के साथ […]

भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विव के सत्र 2016-19 में पार्ट वन के छात्र-छात्राओं की रजिस्ट्रेशन सूची विवि में 10 नवंबर से जमा ली जायेगी. इस संबंध में विवि प्रशासन ने सभी अंगीभूत कॉलेज व संबद्ध कॉलेजों को पत्र भेज निर्धारित तिथि के अंदर कॉलेज में नामांकित छात्र-छात्राओं की सूची सीडी में व हार्ड कॉपी के साथ जमा करने के लिए कहा है.

10 से 20 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क के साथ नामांकित छात्रों का पंजीयन आवेदन जमा लिये जायेंगे. 21 से 26 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ पंजीयन आवेदन जमा होंगे. निर्धारित तिथि में ही सारी प्रक्रिया होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज में निर्धारित सीट से ज्यादा नामांकन होने पर छात्रों का पंजीयन आवेदन जमा नहीं लिये जायेंगे.

पंजीयन आवेदन में संकायवार नामांकित छात्रों की संख्या स्पष्ट रूप से अंकित करने का निर्देश दिया गया है. कॉलेज के कुल छात्र-छात्राओं की संख्या भी अंकित करना है. दूसरे बोर्ड से पास छात्र-छात्राओं की प्रवजन प्रमाण पत्र की सूची अलग से विवि को उपलब्ध कराना है. प्रवजन प्रमाण पत्र का उल्लेख पंजीयन आवेदन के साथ संलग्न नहीं करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें