भागलपुर : बुनकरों से संबंधित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार व बुनकरों का डाटाबेस के लिए 19 से 26 अक्तूबर तक आठ कैंप लग चुके हैं. बुनकरों के डाटाबेस के लिए सात पदाधिकारियों की टीम बनायी गयी है, इसमें तीन पटना के व चार भागलपुर के पदाधिकारी शामिल हैं. उक्त जानकारी जिला उद्योग केंद्र के जीएम एनके झा ने गुरुवार को दी. उन्होंने कहा कि इसके तहत यह पता लगाया जा रहा है कि कौन बुनकर है, कौन नहीं. किसने कब काम छोड़ दिया या फिर से काम में लग गये हैं.
यह डाटाबेस भारत सरकार, वस्त्र मंत्रालय को सौंपा जायेगा, ताकि इस आधार पर बुनकरों को योजनाओं का पूरा लाभ दिया जा सके. मेगा कलस्टर के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जायेगा, इसमें 30 हजार तक ओडी की सुविधा मिलेगी. लाभ पाने वालों में एक बुनकर और उसके परिवार के पांच सदस्य शामिल होंगे. इसके लिए उनका फॉर्म भरा जा रहा है. अब तक चार प्रखंडों में लगभग 240 बुनकरों का आवेदन लिया जा सका. प्रधानमंत्री बुनकर योजना के तहत बुनकर परिवार को कार्यशील पूंजी के लिए पांच लाख तक ऋण मिलेगा. इसमें 20 प्रतिशत भारत सरकार द्वारा अंशदान मिलेगा.
इसमें छह प्रतिशत तक ही ब्याज लगेगा. यदि उससे अधिक बैंक लेगा, तो भारत सरकार बाकी ब्याज अदा करेगी. श्री झा ने बताया कि महात्मा गांधी बुनकर बीमा योजना के तहत 18 से 59 वर्ष आयु वाले बुनकरों को बीमा का लाभ मिलेगा. स्वाभाविक मृत्यु पर 60 हजार रुपये, दुर्घटना में पूर्ण विकलांग होने पर डेढ़ लाख रुपये और एक अंग भंग होने पर 75 हजार रुपये मिलेंगे. प्रीमियम की राशि 470 रुपये, केंद्र सरकार 290 रुपये, सामाजिक सुरक्षा कोषांग से 100 रुपये व उद्योग विभाग 80 रुपये देगा. जगदीशपुर, शाहकुंड, पीरपैंती, सुल्तानगंज में अब तक 150 बुनकरों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. नवंबर में भी आठ कैंप लगेंगे. नाथनगर में 10 से 11 नवंबर को, 12-13 नवंबर को गोराडीह में, 14-15 नवंबर को नवगछिया में, 16-17 नवंबर को खरीक में कैंप लगेगा.