25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्निंग ट्रेन बनने से बची विक्रमशिला एक्सप्रेस

भागलपुर : भागलपुर से आनंद विहार जानेवाली अप विक्रमशिला सुपरफास्ट ट्रेन के पेंट्रीकार में बुधवार को आग लगनेे से पेंट्रीकार के दो कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गये. उन्हें तत्काल जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलज अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस कारण अफरा-तफरी मच गयी जिससे ट्रेन करीब एक […]

भागलपुर : भागलपुर से आनंद विहार जानेवाली अप विक्रमशिला सुपरफास्ट ट्रेन के पेंट्रीकार में बुधवार को आग लगनेे से पेंट्रीकार के दो कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गये. उन्हें तत्काल जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलज अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस कारण अफरा-तफरी मच गयी जिससे ट्रेन करीब एक घंटे विलंब से खुली.

अस्पताल में ही आरपीएफ पुलिस ने दोनों घायलों का बयान लिया. पेंट्रीकार का घायल कर्मी देव पटना के परसा गांव का जबकि शंकर औरंगाबाद का रहनेवाला है. गंभीर रूप से घायल शंकर ने बताया कि गाड़ी 10:30 बजे प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आयी. ट्रेन में गैस चूल्हा को जला कर जैसे ही आलू रखा गया गैस का पाइप फट गया और उसमें आग लग गयी, जिसमें वह और उसका साथी देव झुलस गया. पेंट्रीकार के सहायक मैनेजर सद्दाम हुसैन ने बताया कि इस घटना में एक अन्य कर्मचारी का पैर मामूली रूप से जला है.
इस घटना के कारण ट्रेन बिना पेंट्रीकार के ही आनंद विहार के लिए रवाना हुई. यह पहला मौका है जब विक्रमशिला ट्रेन बिना पेंट्रीकार के रवाना हुई है. ट्रेन के यात्रियों को भोजन की व्यवस्था विभिन्न स्टेशनों पर आइआरसीटीसी के फूड प्लाजा से खाना मंगा कर रेल यात्रियों को दिया गया.पेंट्रीकार बोगी में जैसे ही पाइप में आग लगी, हंगामा मच गया.
पेंट्रीकार के सभी कर्मी इधर-उधर भागने लगे. वहीं पेंट्रीकार से लगी बोगी के यात्री भागने लगे. करीब आधे घंटे तक इस तरह हलचल मची रही. आग लगने की सूचना पर स्टेशन के सारी रेल अधिकारी सहित जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी वहां पहुंच गये. रेलवे अधिकारियों और जवानों की सुझबूझ से आग पर काबू पाया गया. इस मामले में स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद ने कहा कि आग कैसे लगी इस बात का पता लगाया जा रहा है. इस मामले को डिवीजन को भी सूचना दे दी गयी है. वहीं सीनियर सेक्सन इंजीनियर दिनेश प्रसाद ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जांच हो रही है. इसमेंं जो भी दोषी पाया जायेगा उस पर कार्रवाई की जायेगी.
पेंट्रीकार में लगी आग दो कर्मचारी झुलसे
गैस िसलिंडर का पाइप फटने से हुआ हादसा
अफरा-तफरी के कारण एक घंटे विलंब से खुली ट्रेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें