कहलगांव : विक्षुब्धों का कहना है कि दो साल से विकास योजनाओं के लिए आयी लगभग 18 करोड़ की राशि में से मात्र सावा करोड़ ही खर्च की गयी, वह भी काफी धीमी गति से. वार्ड पार्षद सह क्रय समिति की अध्यक्ष सालिहा खातून ने कहा कि हाल ही में लगभग 65 लाख रुपये से 50 कूड़ेदान, छह हजार कूड़ा बाल्टी, 40 ठेला रिक्शा व 40 हाथ रिक्शा की खरीदारी हुई है.
खरीदारी में कार्यपालक पदाधिकारी ने मनमानी की है. क्रय समिति के अध्यक्ष व सदस्य की सहमती के बिना ही खरीदारी की गयी है. सामग्री बेहद ही घटिया है, जो अभी भी नपं के परिसर में फेंकी हुई है. एक सप्ताह पूर्व वार्ड पार्षदों ने खरीदारी के संबंध में जानकारी लेनी चाही, तो कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि वार्ड पार्षदों से हम बात नहीं करते.