भागलपुर: शहर के 11 अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच एक सप्ताह के अंदर की गयी, जिसमें कई केंद्रों पर मरीजों का पूरा रिकॉर्ड नहीं रखा गया था एवं छोटी-छोटी कमियां देखने को मिली. विभाग की ओर से फिर पांच केंद्रों के संचालकों से शो कॉज पूछने की तैयारी की जा रही है.
16 मई को बिहपुर में अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्र की जांच करने के बाद सील किया गया था. इसके बाद अवैध केंद्र चलाने वालों के बीच दहशत है. धावा दल ए और बी का सिविल सजर्न ने गठन किया है. इसी आधार पर छापेमारी की जा रही है.
धावा दल ए में डॉ सुनील कुमार सिन्हा, डॉ सुशीला चौधरी एवं समाज सेवी डॉ फारुक अली को शामिल किया गया है. धावा दल बी में डॉ आरपी जायसवाल एवं डॉ असीम कुमार दास को रखा गया है.