23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीवी वाला बड़ा कछुआ यहां दिख रहा है

भागलपुर: अभी तक बच्चों ने तरह-तरह के जीव-जंतु को टीवी पर देखा था, लेकिन साइंस एक्सप्रेस में ऐसे जीव-जंतु की प्रतिकृति सामने थी. बच्चों को साइंस एक्सप्रेस के टीम के सदस्य कई जानकारी दे रहे थे. बुधवार को साइंस एक्सप्रेस का भागलपुर में दूसरा दिन था. सुबह आठ बजे से ही स्कूली बच्चों से लेकर […]

भागलपुर: अभी तक बच्चों ने तरह-तरह के जीव-जंतु को टीवी पर देखा था, लेकिन साइंस एक्सप्रेस में ऐसे जीव-जंतु की प्रतिकृति सामने थी. बच्चों को साइंस एक्सप्रेस के टीम के सदस्य कई जानकारी दे रहे थे. बुधवार को साइंस एक्सप्रेस का भागलपुर में दूसरा दिन था. सुबह आठ बजे से ही स्कूली बच्चों से लेकर बड़े लोगों की भीड़ दो नंबर प्लेटफार्म जमा होने लगी थी. दस बजे से साइंस एक्सप्रेस के अंदर इन करने का समय था.

भीड़ इतनी थी कि बीच-बीच में बेकाबू हो जाती थी. आरपीएफ के जवान उन्हें संभालने में लगे थे. तीन कतार लगी थी लेकिन एक ही कतार से बोगी के अंदर लोगों को जाने दिया जा रहा था. सभी के बैग को बाहर, मोबाइल बंद कर अंदर प्रवेश कराया जा रहा था. कतार में भी बच्चे डब्बे के बाहर लगे फोटो को हाथ से छू रहे थे.

उनके उत्साह की कोई सीमा नहीं थी. नाथनगर के शिशु मंदिर, मध्य विद्यालय सरैया, रिजनल पब्लिक स्कूल पुरैनी व उर्दू गल्र्स स्कूल की छात्र भी साइंस एक्सप्रेस को देखने के लिए आयी हुई थी. साइंस एक्सप्रेस के भीतर बच्चों को एक -एक स्टॉल के पास टीम के सदस्यों द्वारा कई जानकारी दी गयी. मसलन प्रकृति को कैसे बचाया जा सकता है. बच्चे ने कई सवाल भी पूछे. बच्चों ने साइबेरियन गरुड़ को भी देखा. रिजनल पब्लिक स्कूल के छोटे बच्चे जो अपने टीचर के साथ आये थे वो जैसे ही डिब्बे के अंदर गये जो सामने बाघ को देखा. कुछ दूर जाने पर बड़ी वाली छिपकली को देखा. लेकिन कछुआ को देख कर हंसे, फिर आगे बढ़ते चले गये. फिर गरुड़ को देख उसे छूना चाहा.

डीआरएम ने दो टेंट लगाने का दिया आदेश : डीआरएम रविंद्र गुप्ता ने स्टेशन प्रबंधक को प्लेटफार्म दो पर दो टेंट लगाने का आदेश दिया. इसमें एक टेंट लगा दिया गया. उन्होंने अस्थायी तौर पर पानी, कोल ड्रिंक, बिस्कुट व चॉकलेट रखने के लिए भी वेंडर को कहा. स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद भी साइंस एक्सप्रेस के पास व्यवस्था के प्रति सजग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें