18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एससी-एसटी अब बेघर नहीं

भागलपुर: सरकारी आंकड़े बताते हैं कि जिले में अब एक भी अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी-एसटी) परिवार बेघर नहीं बचा है. गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले सभी एससी-एसटी परिवार को इंदिरा आवास मुहैया करा दिया गया है. वित्तीय वर्ष 2013-14 में जिला को इंदिरा आवास वितरण के लिए मिले लक्ष्य में से एससी-एसटी के लिए […]

भागलपुर: सरकारी आंकड़े बताते हैं कि जिले में अब एक भी अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी-एसटी) परिवार बेघर नहीं बचा है. गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले सभी एससी-एसटी परिवार को इंदिरा आवास मुहैया करा दिया गया है. वित्तीय वर्ष 2013-14 में जिला को इंदिरा आवास वितरण के लिए मिले लक्ष्य में से एससी-एसटी के लिए करीब डेढ़ हजार आवास शेष रह गये हैं.

वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए जिला को 14,515 आवास वितरण का लक्ष्य मिला है. नियमानुसार इस लक्ष्य का 60 प्रतिशत (लगभग 8709) आवास एससी-एसटी परिवारों के बीच वितरित किया जाना है. जिला में स्थिति यह है कि आवास लाभ से वंचित इतने परिवार ही नहीं मिल रहे हैं.

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सूत्र बताते हैं कि यह स्थिति प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी है. जिला में फिलहाल लक्ष्य के हिसाब से एससी-एसटी परिवारों की तलाश की जा रही है. अद्यतन आंकड़ों के अनुसार लक्ष्य के करीब करीब 50 प्रतिशत एससी-एसटी परिवारों को आवास के लिए सूचीबद्ध किया गया है. इस हिसाब से एससी-एसटी कोटे से अभी भी करीब 1450 आवास शेष बचे हुए हैं, जिनके लिए ऐसे परिवारों की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें