भागलपुर: शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र अब चाहें, तो विद्युत कंपनी से फ्रेंचाइजी लेकर खुद की बेरोजगारी दूर कर सकते हैं. इसके बदले अच्छी खासी कमाई होगी. विद्युत कंपनी विद्युत उपकेंद्र व फीडर स्तर पर मीटर रीडिंग लेने और उपभोक्ताओं के बीच बिल बांटने के काम को देने के लिए तैयार है.
ग्रामीण व शहर में एक -एक एजेंसी के माध्यम से मीटर रीडिंग व बिल बांटने का काम लिया जा रहा है. उपभोक्ताओं की अधिक संख्या के कारण उन तक विद्युत बिल विपत्र पहुंचने में विलंब हो रहा है.
साउथ बिहार स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड से मंगलवार को विद्युत उपकेंद्र व फीडर स्तर पर मीटर रीडिंग व बिल विपत्र बांटने के काम को फ्रेंचाइजी पर देने का निर्देश मिला है.