आगे की पढ़ाई में मिल का पत्थर साबित होगा यह सिस्टम
Advertisement
इंटर में सीबीसीएस लागू होने से छात्रों को मिलेंगे लाभ
आगे की पढ़ाई में मिल का पत्थर साबित होगा यह सिस्टम भागलपुर : बिहार बोर्ड परीक्षा समिति द्वारा इंटर में च्वाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम सीबीसीएस लागू करने से छात्रों को काफी लाभ होगा. छात्रों को कैरियर संवारने में यह काफी अहम कड़ी होगी. इसके लिए शिक्षकों को जिम्मेदारी के साथ काम करने की आवश्यकता है. […]
भागलपुर : बिहार बोर्ड परीक्षा समिति द्वारा इंटर में च्वाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम सीबीसीएस लागू करने से छात्रों को काफी लाभ होगा. छात्रों को कैरियर संवारने में यह काफी अहम कड़ी होगी. इसके लिए शिक्षकों को जिम्मेदारी के साथ काम करने की आवश्यकता है. बोर्ड के सदस्य सह प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि यह सिस्टम पहले से ही सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड में जारी है. छात्रों को इंटर में पांच विषय की पढ़ाई करनी होती है, इसमें तीन विषय छात्र अपनी इच्छानुसार रख सकेंगे. वर्ष 2017 से नये सत्र से यह लागू किया जायेगा. यह सिस्टम छात्रों को शुरुआती दौर में समझने में थोड़ी परेशानी हो सकती हैं,
लेकिन छात्रों के हित को देखते हुए बोर्ड ने यह निर्णय लिया है. शिक्षा संकाय के डीन डॉ राकेश कुमार ने बताया कि बोर्ड का यह ऐतिहासिक फैसला है. यदि छात्रों को इस दिशा में मोड़ सकते हैं, तो इसका परिणाम आने वाले दिनों में दिखने लगेंगे. छात्र अपनी पसंद के विषय पढ़ सकेंगे. यह सिस्टम छात्रों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. छात्रों को जिस विषय में परेशानी होती है. वह अपने इच्छानुसार हल्के विषय का च्वाइस कर सकते हैं. रिजल्ट भी अच्छे होंगे. इस सिस्टम के तहत आगे की पढ़ाई में छात्रों को लाभ मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement