17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी की गोली मार हत्या: सोयी अवस्था में सिर में मारी गोली

भागलपुर : बरारी के पासी टोला निवासी व्यवसायी राजू चौधरी (50) की गुरुवार की रात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के समय राजू मधु चौक के बगल में अपनी पुरानी दुकान पर सो रहे थे. उसके सिर में नजदीक से गोली मारी गयी. गोली उसके सिर में छेद करते हुए निकल […]

भागलपुर : बरारी के पासी टोला निवासी व्यवसायी राजू चौधरी (50) की गुरुवार की रात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के समय राजू मधु चौक के बगल में अपनी पुरानी दुकान पर सो रहे थे. उसके सिर में नजदीक से गोली मारी गयी. गोली उसके सिर में छेद करते हुए निकल कर हाथ में फंस गयी. नजदीक से गाेली मारे जाने की वजह से उसके सिर का आधा भाग कट कर नीचे गिर पड़ा. हत्या की सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर, मुख्यालय डीएसपी व बरारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे.

पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है. एफएसल की टीम भी वहां पहुंची और नमूना ले गयी. राजू के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया. मामले को लेकर बरारी थाना में अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है.

किसी ने नहीं सुनी गोली की आवाज
फल विक्रेता राजू चौधरी की पत्नी सरस्वती देवी ने बताया कि वह रात में अपनी पुरानी दुकान पर ही सोने जाते थे जो घर से कुछ ही कदम की दूरी पर है. वह सुबह लगभग छह बजे बरतन लेने वहां पर गयी तो देखा कि उसके पति की हत्या कर दी गयी है. राजू के लिए काम करने वाले सहरसा के तीनों मजदूर श्याम सदा, सज्जन और बसंत सदा ने बताया कि गुरुवार की रात लगभग नौ बजे राजू के साथ ही दुकान पर उन्होंने खाना खाया. उसके बाद वे पीछे की तरफ सोने चले गये जबकि राजू चौधरी रोड की तरफ वाले हिस्से में सो गया. तीनों ही मजदूरों ने गोली की आवाज सुनने से इंकार किया.
हत्या निजी और पारिवारिक कारणों से हुई है. इसके पीछे जमीन विवाद भी हो सकता है. पुलिस जांच कर रही है. सही कारण व हत्यारोपित जल्द सामने होंगे.
मनोज कुमार, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें