भागलपुर : जिले में पहली बार अवैध बालू से लदे वाहनों के घुसने से पहले उसकी नियमित जांच की व्यवस्था होने जा रही है. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने जगदीशपुर और नाथनगर में खनन विभाग को एक-एक स्थायी चेक पोस्ट खोलने की अनुमति दे दी है. बालू लदे वाहनों का चेक पोस्ट से शहर में प्रवेश होगा.
Advertisement
वाहनों की होगी नियमित जांच
भागलपुर : जिले में पहली बार अवैध बालू से लदे वाहनों के घुसने से पहले उसकी नियमित जांच की व्यवस्था होने जा रही है. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने जगदीशपुर और नाथनगर में खनन विभाग को एक-एक स्थायी चेक पोस्ट खोलने की अनुमति दे दी है. बालू लदे वाहनों का चेक पोस्ट से शहर में प्रवेश […]
वाहनों की होगी…
बालू घाट से वैध परची के साथ आनेवाले वाहनों का प्रवेश होगा. चेक पोस्ट पर स्थायी कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति होगी. चेक पोस्ट पर दोनों अंचल से कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. चेक पोस्ट पर सुरक्षाकर्मी की भी स्थायी रूप से तैनाती की कार्ययोजना है. चेक पोस्ट पर एक पुलिस पदाधिकारी व चार होमगार्ड के जवान सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे. होमगार्ड के जवानों की प्रतिनियुक्ति के लिए गृह रक्षा वाहिनी को पत्र भेजा जायेगा.
वर्तमान में जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में मोबाइल टीम सूचना के आधार पर बालू से लदे वाहनों की जांच करती है. ओवरलोड व बिना परची के आनेवाले वाहनों पर जुर्माना होता है. बांका में अवैध बालू खनन के अलावा झारखंड आदि से अवैध तरीके से बालू की ढुलाई होती है. इन ढुलाई पर विभागीय स्तर पर औचक निरीक्षण किया जाता है, लेकिन नियमित जांच के अभाव में अवैध ढुलाई पर पूरी तरह लगाम नहीं लग रहा था.
नियमित जांच से अवैध बालू ढुलाई पर नकेल कसा जायेगा. चेक पोस्ट पर सशस्त्र बल की तैनाती से जांच कड़ाई से होगी. बिना परची के आनेवाले बालू लदे वाहनों से जुर्माना वसूला जायेगा.
आदेश तितरमारे, डीएम
ये होंगे चेक पोस्ट
कजरैली थानांतर्गत गौराचौकी में नीम मोड़
के पास
जगदीशपुर थानांतर्गत मेसर्स सरोजनी पेट्रोल पंप के पास फतेहपुर मोड़ के पास
चेक पोस्ट पर इसपर रखी जायेगी नजर : अवैध खनन, अवैध परिवहन, ओवरलोडेड वाहन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement