17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जबरन मछली मार रहे अपराधी

कहलगांव : प्रखंड के परमानंदपुर मौजा से आमापुर मौजा तक खोखानाला जलकर क्षेत्र में पट्टाधारी मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्यों को अपराधियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है. अपराधी पीर दरगाह के समीप अवैध रूप से घेराबाड़ी कर मछलियाें का शिकार कर रहे हैं. एकचारी गांव के पट्टाधारी छोटेलाल महलदार, मुन्ना […]

कहलगांव : प्रखंड के परमानंदपुर मौजा से आमापुर मौजा तक खोखानाला जलकर क्षेत्र में पट्टाधारी मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्यों को अपराधियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है. अपराधी पीर दरगाह के समीप अवैध रूप से घेराबाड़ी कर मछलियाें का शिकार कर रहे हैं.

एकचारी गांव के पट्टाधारी छोटेलाल महलदार, मुन्ना महलदार, भोलसर गांव के दिनेश महलदार और छोटे महलदार ने कहलगांव प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री अरुण महलदार से आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है. उन्होनंे कहा है कि यदि न्याय नहीं मिला, तो समिति के सदस्य एनएच 80 जाम करेंगे. आवेदन के आलोक में सहयोग समिति के मंत्री अरुण महलदार ने जिला मत्स्य पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. इसकी जानकारी डीएम, एसएसपी, एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ, सीओ कहलगांव घोघा के थानाध्यक्षों के अलावा कहलगांव के विधायक को भी लिखित रूप से दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें