प्रशासन व प्रबंधन ने किया समझाने का प्रयास, नहीं माने ग्रामीण
Advertisement
ग्रामीणों ने एनटीपीसी रेलवे ट्रैक किया जाम
प्रशासन व प्रबंधन ने किया समझाने का प्रयास, नहीं माने ग्रामीण कहलगांव : लदमा के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर कहलगांव स्टेशन से कोयला लेकर एनटीपीसी जाने वाली रेलवे लाइन को बुधवार सुबह जाम कर दिया. लोगों ने ट्रैक पर बैठकर कोयला आवक रोक दिया. ग्रामीण रेलवे लाइन के समानांतर सड़क निर्माण कराने, परियोजना […]
कहलगांव : लदमा के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर कहलगांव स्टेशन से कोयला लेकर एनटीपीसी जाने वाली रेलवे लाइन को बुधवार सुबह जाम कर दिया. लोगों ने ट्रैक पर बैठकर कोयला आवक रोक दिया. ग्रामीण रेलवे लाइन के समानांतर सड़क निर्माण कराने, परियोजना में 30 भूविस्थापितों को काम देने, हटाये गये 60 राख मजदूरों को फिर से काम पर रखने, गांव में शौचालय व नरिया नाला निर्माण कराने आदि की मांग कर रहे थे. सुबह से ही लोग दिन भर पटरी पर बैठे रहे. बीडीओ रज्जन लाल निगम एनटीपीसी प्रबंधन के अधिकारियों के साथ ग्रामीणोंं से मिले और उनसे बात की, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पायी. धरना पर बैठे ग्रामीणों का कहना था कि सड़क निर्माण में अगले दिन से हाथ लगायें क्योंकि आश्वासन पहले भी कई बार मिला पर काम शुरू नही हुआ.
प्रबंधन का कहना है कि मांग बढ़ा दी गयी है. इसकी सूचना अनुमंडलाधिकारी को दे दी गयी है. हालांकि रेल पटरी जाम करने से कोई खास असर नहीं पड़ा है. बाढ़ जाने वाली एक कोयला रैक नहीं जा पायी. साथ ही कहलगांव की ओर से आने वाली एक कोयला रैक कहलगांव स्टेशन पर फंसी रही. ललमटिया से कोयला रैक निर्बाध आयी. ग्रामीणों और प्रबंधन के बीच कोई बात नहीं बन पाने के कारण ग्रामीण रात में भी धरना पर बैठे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement