कहलगांव : मध्य विद्यालय जगरनाथपुर में शिक्षिका की पिटायी से सातवीं कक्षा का एक छात्र बेहोश हो गया. मामला 28 सितंबर का है. बताया जाता है कि छात्रा हिना खातून को शिक्षिका उषा कुमारी सिंह ने एक थप्पड़ जड़ दिया था, जो उसके कान पर लगा और कान से खून निकल गया. इसके बाद छात्रा बेहोश हो गयी. आरोप है कि शिक्षिका ने छात्रा को इलाज के लिए नहीं भेजा और दूसरे बच्चों को भी बाहर जाने से रोक दिया. किसी तरह छात्रा को होश में लाया गया.
घर जाने पर मामला पंचायत के सरपंच के पास पहुंचा. सरपंच राजेंद्र यादव ने बताया कि तीन बार शिक्षिका को नोटिस देकर बुलाया गया पर वह नहीं आयी. छात्र ाके पिता लालापुर भदेर आरसी टू निवासी मीर रंजी शेर ने थाना में लिखित शिकायत दी. सरपंच ने भी आवेदन में अनुशंसा की है. बताया जा रहा है कि बच्ची को कान बहने की समस्या थी.
बीइओ नंदकिशोर सिंह ने बताया कि बुधवार को लिखित शिकायत मिली. जांच के लिए बीआरपी और संकुल समन्वयक को भेजा गया. प्रधानाध्यापक शैक्षणिक परिभ्रमण पर गये थे, इसलिए जांच नहीं हो पायी. गुरुवार को स्वयं जांच करूंगा.