बिहपुर : बिहपुर मध्य पंचायत के वार्ड नंबर एक कसेरा टोला स्थित छोटी मां वाम काली महारानी के प्रति क्षेत्र के लोगों की गहरी आस्था है. मंदिर के प्रधान पुजारी चंद्रशेखर झा ने बताया कि यहां मां की पूजा तंत्रिक विधि से होती है. इस मंदिर में पूजा का इतिहास करीब 226 वर्ष पुराना है.
यहां भी बिहपुर की बड़ी मां वाम काली की तरह 29 अक्तूबर की रात ही पूजा होगी और प्रतिमा का विसर्जन 30 अक्तूबर को दिन में होगा. पूजा समिति के मंत्री अरुण साह कसेरा, सदस्य मनोज पोद्दार, छोटू साह, छोटू पोद्दार, मिलन साह, ज्ञानदेव, बलराम, पंकज साह, मिथिलेश पोद्दार, पप्पू मोदी, मुकेश पोद्दार, बबलू मोदी आदि पूजा की तैयारी में लगे हैं. ग्रामीण अनिल कसेरा, संजय मोदी, अभिजीत आदि ने बताया कि पाठा की बलि भी दी जाती है.