18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएम कॉलेज: छात्राओं के लिए खुशखबरी, शुरू होंगे तीन कोर्स

भागलपुर: साल के अंत तक कॉलेज में फैशन, ब्यूटीशियन व स्पोकिंग इंगलिश कोर्स शुरू करने की तैयारी है. बिहार सरकार की एक योजना के तहत यह कोर्स कॉलेज में शुरू किया जा रहा है. कोर्स की मान्यता को लेकर कॉलेज प्रशासन ने सोमवार को विवि प्रशासन को पत्र लिखा है. विवि से अनुमति मिलते ही […]

भागलपुर: साल के अंत तक कॉलेज में फैशन, ब्यूटीशियन व स्पोकिंग इंगलिश कोर्स शुरू करने की तैयारी है. बिहार सरकार की एक योजना के तहत यह कोर्स कॉलेज में शुरू किया जा रहा है. कोर्स की मान्यता को लेकर कॉलेज प्रशासन ने सोमवार को विवि प्रशासन को पत्र लिखा है. विवि से अनुमति मिलते ही कोर्स की पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी.

ये होंगे फीस : सर्टिफिकेट कोर्स के तहत तीन माह तक चलने वाले फैशन, ब्यूटीशियन व स्पोकिंग इंगलिश की पढ़ाई के लिए फीस निर्धारित की गयी है. इसमें फैशन के लिए आठ हजार, ब्यूटीशियन के लिए छह हजार व इंगलिश स्पोकिंग कोर्स के लिए पांच हजार फीस रखी गयी है. इसमें कॉलेज के अलावा इच्छुक छात्राएं भी नामांकन ले सकती हैं. तीन माह में कोर्स पूरा होने पर छात्राओं को सर्टिफिकेट भी दिये जायेंगे.
कोर्स का उद्देश्य : सरकार का उद्देश्य है कि सर्टिफिकेट कोर्स के माध्यम से छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा. छात्राएं कोर्स करने के बाद खुद का रोजगार करे. दूसरे लोगों को भी इससे जोड़ सकें. सूत्रों के अनुसार वर्ष 2003-04 में भी यह कोर्स कॉलेज में शुरू किया गया था. बड़ी संख्या में कोर्स से छात्राओं को लाभ मिला था. लेकिन किसी कारणवश सर्टिफिकेट कोर्स को बंद कर दिया गया.
प्राचार्या ने कहा : कॉलेज की प्राचार्या डॉ मीना रानी ने बताया कि सरकार के उद्योग विभाग से पत्र प्राप्त हुआ है. इसमें तीन माह का सर्टिफिकेट कोर्स के तहत फैशन, ब्यूटीशियन व स्पोकिंग इंगलिश कोर्स शुरू करने के लिए कहा गया है.

कोर्स शुरू करने के लिए विवि से मान्यता के लिए पत्र भेजा गया है. इस साल के अंत में कोर्स शुरू कर दिया जायेगा. कोर्स के लिए फीस तय कर दिया गया है. कोर्स का उद्देश्य है कि छात्राएं अपने पैर पर खड़ी हो सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें