Advertisement
हटाने के बाद फिर सज जाती हैं सड़क के किनारे दुकानें
– निशि रंजन एक समय में धूम मची. अतिक्रमण हटाने का प्रशासन का अभियान चला. शहर की सड़कें चौड़ी हो गयी. ठेलावाले, खोमचेवाले, सब्जीवालों को सड़क किनारे से हटाया गया. इनके बारे में कई बातें हुई. कहा गया कि सड़क किनारे के दुकानदारों को बागबाड़ी में दुकान देंगे. सब्जी मंडी के लिए शहर के प्रमुख […]
– निशि रंजन
एक समय में धूम मची. अतिक्रमण हटाने का प्रशासन का अभियान चला. शहर की सड़कें चौड़ी हो गयी. ठेलावाले, खोमचेवाले, सब्जीवालों को सड़क किनारे से हटाया गया. इनके बारे में कई बातें हुई. कहा गया कि सड़क किनारे के दुकानदारों को बागबाड़ी में दुकान देंगे. सब्जी मंडी के लिए शहर के प्रमुख स्थानों के आसपास जगह चिह्नित की जायेगी. बागबाड़ी में दुकानें भी दी गयी. बागबाड़ी के लिए शहर के मुख्य स्थान से इ-रिक्शा भी चलाया गया.
यह एक पक्ष है. इस मामले का एक दूसरा पक्ष भी है. बागबाड़ी में बमबाजी होती है. सुरक्षा व्यवस्था पर तो खैर पहले से सवाल उठता रहा था. बागबाड़ी में अभी तक बिजली की व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जा सकी है. सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं है. दुकानदारों को बैंक लोन नहीं दे रहे. कुल मिला कर बागबाड़ी के पहले और अब की स्थिति में क्या अंतर आया. यहां के कृषि हाट की परिकल्पना का क्या हुआ. ये कई सवाल अन्य कई सवालों को खड़ा करते सामने हैं. दूसरी तरफ सब्जीवाले, ठेलेवाले मारे-मारे फिर रहे हैं.
उजड़े ठिकाने पर फिर जमने की कोशिश करते हैं. कई बार पुलिसवालों ने मारपीट की, खदेड़ा, धमकाया. फिर भी अपनी कोशिश नहीं छोड़ते. ये लोग आखिर क्या करें. विधायक से लेकर अधिकारी तक से गुहार लगा चुके हैं. आश्वासन के बाद आश्वासन और फिर एक आश्वासन मिल जाता है. सब्जीवाले कहते हैं- एक तो दो पैसे की कमाई थी. वह भी अब मर गयी. उस पर त्योहार का महीना. घर का खर्ची जोड़ना मुश्किल हो गया है.
नतीजा सामने है. कई जगह सड़कों के किनारे फिर से दुकानें सज गयी हैं. अतिक्रमण हटे, शहर स्मार्ट बने, यह सभी चाहते हैं. लेकिन भूख की आग में धधकते इन फुटपाथी रोजगारियों के लिए भी तो कुछ हो. हवा-हवाई नहीं, धरातल पर. वरना उजाड़ने के बाद ये दुकान सड़क के किनारे सजते ही रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement