21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवंबर में आ सकती है नैक टीम

एसएम कॉलेज में नैक से मूल्यांकन कराने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. प्रयोगशाला से पुस्तकालय तक को अपग्रेड किया जा रहा है. भागलपुर : एसएम कॉलेज का मूल्यांकन करने नैक टीम नवंबर के दूसरे सप्ताह में आ सकती हैं. कॉलेज प्रशासन ने 17, 18 व 19 नवंबर की तिथि नैक मुख्यालय को भेजे […]

एसएम कॉलेज में नैक से मूल्यांकन कराने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. प्रयोगशाला से पुस्तकालय तक को अपग्रेड किया जा रहा है.
भागलपुर : एसएम कॉलेज का मूल्यांकन करने नैक टीम नवंबर के दूसरे सप्ताह में आ सकती हैं. कॉलेज प्रशासन ने 17, 18 व 19 नवंबर की तिथि नैक मुख्यालय को भेजे हैं. माना जा रहा है कि नवंबर में मूल्यांकन की टीम आ सकती हैं. इसे लेकर कॉलेज में तैयारी जोरों पर चल रही है. कॉलेज के विभागों में चल रहे मरम्मत कार्य पूरे चुके है. कुछ विभागों में कार्य अंतिम चरण में है.
नैक को लेकर प्रयोगशाला से पुस्तकालय तक को अपग्रेड किया गया है. पुस्तकालय के लिए नयी-नयी किताबें खरीदी जा चुकी है. कॉलेज सूत्रों के अनुसार नैक टीम आने से पूर्व कॉलेज में लैंग्वेज लैब आरंभ हो जायेगा. एनएसएस हॉल व बीएड की पढ़ाई के लिए नये भवन का कुलपति के हाथों उद्घाटन किया गया है. कॉलेज में दो बेड वाला स्वास्थ्य केंद्र छात्राओं के लिए खोला गया है.
कॉलेज में लगभग आठ हजार छात्राएं पढ़ती है. यहां इंटर से एमए व बीएड की पढ़ाई होती है. इसके अलावा कई व्यावसायिक कोर्स की भी पढ़ाई होती है. यह पूर्व क्षेत्र का इकलौता कॉलेज है. पूर्व में रूसा के तहत कॉलेज का चयन किया जा चुका हैं. रूसा से कॉलेज को राशि भी प्राप्त हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें