Advertisement
रेस में कई, पर खुल नहीं रहे कोई
भागलपुर: राजभवन ने कुलपति व प्रतिकुलपति पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. दोनों ही पद के लिए इस बार ढेर सारे आवेदन होने की उम्मीद है. पिछली बार की स्थिति देखें, तो उम्मीद की जा रही है कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से और भी अधिक आवेदन हो सकता है. लेकिन कोई खुल कर कुछ […]
भागलपुर: राजभवन ने कुलपति व प्रतिकुलपति पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. दोनों ही पद के लिए इस बार ढेर सारे आवेदन होने की उम्मीद है. पिछली बार की स्थिति देखें, तो उम्मीद की जा रही है कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से और भी अधिक आवेदन हो सकता है. लेकिन कोई खुल कर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.
दूसरी ओर पिछली बार वर्ष 2014 में हुई कुलपति व प्रतिकुलपति पद पर नियुक्ति में भागलपुर विवि के तीन शिक्षकों को प्रतिकुलपति पद पर नियुक्त किया गया था. सूत्र बताते हैं कि तीनों शिक्षकों की प्राथमिकता कुलपति पद की थी. ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि वे इस बार कुलपति पद के लिए आवेदन करें.
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे से जब यह पूछा गया कि उनके द्वारा इस बार आवेदन किया जायेगा या नहीं, तो उन्होंने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया. हालांकि उन्होंने सीधे यह नहीं कहा कि वे आवेदन नहीं करेंगे. इसके इतर प्रो दुबे का कहना था कि अभी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में उनकी नौकरी चार साल बची है. उन्होंने बताया कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में उनका अब तक का कार्यकाल बिहार के अन्य विश्वविद्यालय की तुलना में ठीक ही लगा. यह शहर भी बहुत अच्छा है. शिक्षकों व छात्रों का सहयोग मिलता रहा है. धरना प्रदर्शन भी तुलनात्मक बहुत ही कम रहा. प्रतिकुलपति प्रो एके राय शिक्षक पद से रिटायर कर चुके हैं. प्रो राय का कहना था कि अभी तो आवेदन आमंत्रित ही किया गया है. फिलहाल निर्णय नहीं लिये हैं. उन्होंने बताया कि अभी कुछ नहीं बोलेंगे. इसके अलावा कई अन्य प्रोफेसर से इस संदर्भ में बात की गयी, लेकिन वे नहीं खुले.
कई प्रतिकुलपति दिया भागलपुर विवि ने
30 जनवरी 2014 को राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपति व प्रतिकुलपति पद पर राजभवन द्वारा नियुक्ति की गयी थी. इसमें भागलपुर विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों का चयन किया गया था. बॉटनी विभाग के शिक्षक प्रो आरपी उपाध्याय को नालंदा मुक्त विवि का प्रतिकुलपति बनाया गया था. बॉटनी विभाग के ही डॉ लीला चंद साहा को वीर कुंवर सिंह विवि के प्रतिकुलपति पद पर नियुक्त किया गया था, जबकि भागलपुर विवि के ही सेंटर ऑफ बायोइंफॉरमेटिक्स के निदेशक प्रो एके राय भागलपुर विवि के प्रतिकुलपति बनाये गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement