नवगछिया : नवगछिया सर्विस रोड को अतक्रिमण मुक्त बनाने का कार्य गुरुवार को भी पूरा दिन नवगछिया बीडीओ राजीव रंजन की अध्यक्षता में चलाया गया. गुरुवार को भी सर्विस रोड पर लगी लावारिस गाड़ियों को क्रेन से उठा कर थाना ले जाया गया. इस दौरान कई जगह जेसीबी द्वारा अतिक्रमित जगहों को खाली कराने के लिए एनएचआइ की टीम दिन भर तोड़ फोड़ करती रही.
यूको बैंक के बाहर अतिक्रमित पिलर को जेसीबी से गिराया गया,वही सरकारी जमीन को अतिक्रमित कर बनाया गया शौचालय ताेड़ा गया. यह सब स्थिति देखने के बाद जिनकी दुकानें सरकारी जमीन पर आ रही थी वह खुद से ही अपनी दुकान खाली करने में जुट गये. जिला अधिकारी द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर लोगों में काफी निराशा है,लोग हतास हो गये हैं. नवगछिया प्रशासन का कहना है जब तक सर्विस रोड पूरी तरह से अतिक्रमण नहीं हटा, तब तक यह अभियान जारी रहेगा.