21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक व बाइक में हुई टक्कर, लगी आग िबहपुर. नन्हकार ढाले के पास हुआ हादसा

बिहपुर एनएच 31 पर ट्रक में लगी आग व मामले की जांच में पहुंचे एसडीपीओ. ट्रक दरभंगा जा रहा था. इसी दौरान हादसा हुआ. बाइक ट्रक के नीचे फंसी धू-धू कर जल रही थी. इसके कारण बाइक का नंबर भी पता नहीं चल पा रहा था. बिहपुर : प्रखंड के नन्हकार ढाला के पास सोमवार […]

बिहपुर एनएच 31 पर ट्रक में लगी आग व मामले की जांच में पहुंचे एसडीपीओ.

ट्रक दरभंगा जा रहा था. इसी दौरान हादसा हुआ. बाइक ट्रक के नीचे फंसी धू-धू कर जल रही थी. इसके कारण बाइक का नंबर भी पता नहीं चल पा रहा था.
बिहपुर : प्रखंड के नन्हकार ढाला के पास सोमवार की सुबह एनएच 31 पर ट्रक व बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत के बाद आग लग गयी. बाइक ट्रक के नीचे फंसी धू-धू कर जल रही थी. ट्रक में आग लगने के बाद चालक भाग गया. ट्रक में मिले फोन नंबर पर काल करने पर पता चला कि ट्रक बीआर 53सी 2255 लखीसराय के चंदन की है. ट्रक रामपुर से गिट्टी लोड कर दरभंगा जा रहा था, जो रास्ते में ही दुर्घटना का शिकार हो गया. सूत्र बताते हैं कि बाइक पर दो लोग सवार थे, जिसमें एक की हालत चिंताजनक थी. उसे इलाज के लिए उसके साथी ले गये. बाइक पूरी तरह जल जाने से उसका नंबर भी पता नहीं चल पाया.
ट्रक नवगछिया से नारायणपुर की ओर व बाइक नारायणपुर की ओर से बिहपुर की तरफ आ रही थी. दुर्घटना की सूचना पर एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, बिहपुर थानाध्यक्ष राजेश शरण, झंडापुर ओपी प्रभारी उमाशंकर सिंह व एएसआई कामेश्वर सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. आसपास के लोग खुद से ही ट्रक में लगी आग को बुझाने के प्रयास में जुट गये थे. कुछ देर के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तो आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें