18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ी तकरार, खटाई में शहर की सफाई

नगर निगम ने आंदोलित सफाइकर्मियों पर करायी प्राथमिकी, इधर दैनिक सफाईकर्मियों की भूख हड़ताल आज से भागलपुर : एक ओर जहां नगर निगम प्रशासन और दैनिक सफाईकर्मियों के बीच तकरार बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर शहर की सफाई व्यवस्था खटाई में चली गयी है. 11वें दिन रविवार को भी दैनिक सफाईकर्मियों की हड़ताल […]

नगर निगम ने आंदोलित सफाइकर्मियों पर करायी प्राथमिकी, इधर दैनिक सफाईकर्मियों की भूख हड़ताल आज से

भागलपुर : एक ओर जहां नगर निगम प्रशासन और दैनिक सफाईकर्मियों के बीच तकरार बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर शहर की सफाई व्यवस्था खटाई में चली गयी है. 11वें दिन रविवार को भी दैनिक सफाईकर्मियों की हड़ताल जारी रही. इससे चारों ओर कूड़े-कचरे का अंबार, सड़क पर नाले का पानी बहने की समस्या बढ़ती जा रही है.
उग्र हुए हड़ताली सफाईकर्मियों पर जहां नगर निगम की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, तो दैनिक सफाईकर्मियों ने भी एकजुटता बनाये रखने के लिए सम्मेलन बुलाकर सोमवार से डीएम कार्यालय के सामने चरणबद्ध भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया. नगर निगम की ओर से जेसीबी एवं ट्रैक्टर से राेजाना रात-दिन सफाई करायी जा रही है, लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था नहीं सुधर पा रही है.
सोशल मीडिया पर मुखर हुए युवा :
शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर युवाओं का विमर्श मुखर हो उठा है. रामसर के रवि शर्मा का कहना है कि मंदरोजा हो या लहरी टोला या उर्दू बाजार. हरेक जगह मां दुर्गा की पूजा उत्सव की तरह होता है. चारों तरफ कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है. श्रद्धालुओं को इसी होकर मंदिर पूजा करने के लिए जाना पड़ता है. इससे उनकी श्रद्धा को ठेस पहुंचती है.
सफाईकर्मियों ने सम्मेलन कर भरी हुंकार : महादलित सफाईकर्मियों की ओर से रविवार को जरलाही स्थित श्री गणेश स्थान परिसर में अधिकार सम्मेलन आयोजित हुंकार भरी. प्रस्ताव पारित कर कहा कि दैनिक सफाईकर्मियों की हड़ताल मांग पूरी होने तक जारी रहेगी. सम्मेलन में नगर आयुक्त के सफाईकर्मियों के प्रति रवैये को सामंतवाद से प्रेरित बताया. इसी दौरान स्थायी सफाईकर्मियों से आंदोलन में समर्थन की अपील की गयी.
ईपीएफ मद में काटी गयी राशि के गबन के विरोध में नगर आयुक्त और दोनों ठेका कंपनियों पर एफआइआर करने की मांग की गयी. तीन अक्तूबर को सफाईकर्मी नगर आयुक्त, प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, राष्ट्रीय-राज्य मानवाधिकार आयोग, नगर विकास मंत्री, श्रम कल्याण मंत्री को मांग पत्र साैंपा जायेगा. सम्मेलन में खगड़िया सफाईकर्मी संघर्ष समिति के सचिव नवीन कुमार,बसपा की प्रदेश महासचिव संगीता देवी, मुढ़िया देवी,
छात्र संघर्ष समितिि के डाॅ अजीत सोनू, न्याय मंच के डॉ मुकेश, रिंकु, प्रगतिशील छात्र संगठन के अंजनी, बसपा के जिलाध्यक्ष गोवर्धन दास, सुल्तानगंज नगर पंचायत के पार्षद रामानंद पासवान ने दैनिक सफाईकर्मियों के आंदोलन को मुकाम देने की बात कही. सम्मेलन में सफाईकर्मी नेता लड्डू हरि, भरत हरि, गणपत हरि, अमर हरि, प्रमोद, सुमन, गोविंदा हरि समेत सैकड़ों सफाईकर्मी शामिल हुए.
स्टेशन चौक के पास लगा कूड़े का ढेर व जरलाही में सम्मेलन में जुटे सफाईकर्मी.
सामाजिक संगठनों के अभियान का उड़ रहा मखौल
सफाईकर्मियों की हड़ताल के दौरान सामाजिक संगठनों का अभियान खानापूर्ति साबित हो रहा है. आमलोगों के बीच चर्चा है कि अभी क्यों नहीं कोई झाड़ू चला रहा है और गली-मुहल्ले की सफाई करा पा रहा है, जबकि अभी त्योहारी मौसम चल रहा है. दुर्गा पूजा का शुभारंभ हो चुका है आैर शहर की हवाओं में सड़ांध फैल रही है.
मुख्य बाजार के लोहापट्टी हो, वेराइटी चौक हो, वीआइपी मुहल्ले का सीसी मुखर्जी रोड हो, कचहरी परिसर के सेल टैक्स कार्यालय के सामने ही क्यों नहीं हो. इसके अलावा पूजा पंडालों के आसपास कूड़े की समुचित सफाई नहीं हो पा रही है. रेडक्रॉस रोड में सड़क पर नाले का बहना शुरू हो चुका है, तो आकावाणी चौक पर नाला उतराने लगा है. आदमपुर चौक से मुख्य मार्ग पर पांच दिनों से लगातार नाले का पानी बह रहा है. शहर के विभिन्न मुहल्ले एवं गलियों में कमोबेस यही स्थिति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें