21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक से एक लाख की छिनतई

नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर एनएच 31 से मधुरापुर बाजार जाने वाले मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को दिन के लगभग 11 बजे मधुरापुर निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक परमानंद यादव से बाइक पर सवार दो झपटमारों ने रुपये से भरा बैग झपट लिया. बैग में एक लाख रुपये थे. श्री यादव मधुरापुर बाजार स्थित स्टेट […]

नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर एनएच 31 से मधुरापुर बाजार जाने वाले मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को दिन के लगभग 11 बजे मधुरापुर निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक परमानंद यादव से बाइक पर सवार दो झपटमारों ने रुपये से भरा बैग झपट लिया. बैग में एक लाख रुपये थे.

श्री यादव मधुरापुर बाजार स्थित स्टेट बैंक की शाखा से पैसे निकासी कर घर लौट रहे थे. पैसे का बैग छीनने के बाद झपटमारनारायणपुर एनएच-31 की और तेज रफ्तार से भाग निकले. श्री यादव ने शोर मचाया, लेकिन उचक्के भाग निकलने में सफल रहे. यह मार्ग काफी व्यस्त है और दुकानें सजी रहती हैं.

इसके बावजूद झपटमारों ने बैग छीन लिया. घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर के थानाध्यक्ष सुदिन राम, सअनि विनोद पाठक, डीएपी बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. देर शाम तक थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ स्टेट बैंक की मधुरापुर शाखा के शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार से मिलकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटे थे. श्री यादव ने बताया कि दोनों झपटमारों की उम्र लगभग 30 साल होगी. वे स्टेट बैंक से निकलने के साथ ही उनके पीछे-पीछे आ रहे थे. दोनों बाइक पर सवार हुए और मेरे घर से महज 50 मीटर की दूरी पर रुपये भरा बैग छीन लिया. थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जल्द ही झपटमारों को पकड़ लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें