कहलगांव : प्रखंड के धनौरा गांव निवासी नरेश पासवान की पुत्री रेणु देवी की अंतत: बुधवार की रात मायागंज अस्पताल भागलपुर में मौत हो गयी. एक सप्ताह पहले रेणु ने घर पर ही एक बच्ची को जन्म दिया था. प्रसव के छठे दिन बुधवार को उसकी हालत बिगड़ गयी. उसे बेहोशी की हालत में अनुमंडल अस्पताल कहलगांव लाया गया, जहां से उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया. अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर ने रेणु के शरीर में खून की कमी बतायी थी.
Advertisement
प्रसव के छठे दिन बाद हालत बिगड़ी, अनुमंडल अस्पताल से रेफर, मायागंज में मौत
कहलगांव : प्रखंड के धनौरा गांव निवासी नरेश पासवान की पुत्री रेणु देवी की अंतत: बुधवार की रात मायागंज अस्पताल भागलपुर में मौत हो गयी. एक सप्ताह पहले रेणु ने घर पर ही एक बच्ची को जन्म दिया था. प्रसव के छठे दिन बुधवार को उसकी हालत बिगड़ गयी. उसे बेहोशी की हालत में अनुमंडल […]
इधर रेणु की मां शीला देवी व मामा मनीष कुमार मौत के लिए गांव की आशा किम्मी देवी को दोषी मान रहे हैं. इनका आरोप है कि आशा को प्रसव से पहले और प्रसव के बाद फोन किया, लेकिन वह एक बार भी देखने नहीं आयी. बुधवार की सुबह जब रेणु की हालत बिगड़ गयी और वह बेहोश हो गयी, तो फिर आशा को फोन किया गया, लेकिन वह नहीं आयी.
रेणु का यह दूसरा प्रसव था. वह सुरक्षित प्रसव के लिए ही तीन माह पूर्व अपनी ससुराल लक्ष्मीपुर हाल्ट से मायके धनौरा आयी थी. मां ने बताया कि प्रसव के बाद रेणु और उसकी बच्ची दोनों स्वस्थ थीं. धनौरा में ही उनके परिजनों ने गुरुवार को दाह-संस्कार कर दिया. परिजनों ने कहा कि आशा कार्यकर्ता की लापरवाही की शिकायत अनुमंडल अस्पताल के डीएस लखन मुर्मू से शुक्रवार को करेंगे.
कहते हैं डीएस
कहलगांव अनुमंडल अस्पताल के डीएस लखन मुर्मू ने बताया कि धनौरा की आशा के खिलाफ लापरवाही की शिकायत मिलने पर जांच की जायेगी. अगर उसकी गलती हुई, तो कार्रवाई की जायेगी.
परिजनों ने कहा, आशा की लापरवाही की अनुमंडल अस्पताल के डीएस से करेंगे शिकायत
बार-बार सूचना देने पर भी आशा न तो प्रसव से पहले और न ही हालत बिगड़ने पर देखने आयी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement