सुलतानगंज : बाथ थाना क्षेत्र के असरगंज बाजार बस स्टैड में गुरुवार को एक पागल कुता ने घंटों उत्पात मचाया. इस दौरान कुते ने लगभग दो दर्जन राहगीरों को काट कर जख्मी कर दिया. घायलों ने असरगंज अस्पताल मे इलाज कराया. इनमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं. स्थानीय शंभू कुमार ने बताया कि दोपहर बाजार मे काफी भीड़ थी.
लोग खरीदारी करने मे व्यस्थ थे. इसी दौरान एक पागल कुत्ता भीड़ मे धुस गया. लोग कुछ समझ पाते तब तक कई लोगों को उसने काट लिया. इससे बाजार में भगदड़ मच गयी. भागते-भागते भी कई लोगों को कुत्ते ने काट लिया. अस्पताल के प्रभारी डाॅ दिवाकर सिंह ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है. पर्याप्त मात्रा में सूई व दवा उपलब्ध है. काफी प्रयास से कुत्ते को लोगों ने मार गिराया.