भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में गत 31 दिसंबर की रात महिला छात्रवास में छात्रों द्वारा उत्पात मचाने का मामला अभी भी ठंडा नहीं हो रहा है. इस मामले को लेकर कॉलेज प्रशासन द्वारा अभिभावकों से बांड भराने के निर्णय के विरोध में छात्रों ने बुधवार को कॉलेज में तालाबंदी कर दी. छात्रों के उग्र हंगामे को देखते हुए कॉलेज परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था.
छात्रवास अधीक्षक की सुरक्षा में पुलिस उनके आवास पर भी तैनात थी. छात्रों का कहना था कि 31 दिसंबर की घटना को लेकर कॉलेज प्रशासन अभिभावकों को बुलाये, इससे उन्हें एतराज नहीं है.
लेकिन अभिभावकों से बांड भराया जाना ठीक नहीं है. छात्रों का कहना था कि उन्हें आशंका है कि बांड भराने के बाद कॉलेज में किसी तरह की भी घटना होगी, तो कॉलेज प्रशासन बांड भरनेवाले छात्रों को ही फंसायेगा. प्रभारी प्राचार्य डॉ एमके झा ने बताया कि उनसे कोई भी छात्र बात करने को तैयार नहीं थे. फिर भी कुछ छात्रों से बात करने की कोशिश की. छात्रों को प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि जो छात्र 31 दिसंबर की रात की घटना में संलिप्त नहीं थे, वे बांड में लिख कर दे देंगे कि वे नहीं थे. बावजूद इसके सभी छात्र केवल अपनी बात मनवाने पर अड़े रहे.