भागलपुर : रेलवे भरती परीक्षा में फार्म भरने के लिए बुधवार को प्रधान डाक घर में पांच रुपये के पोस्टल आर्डर के लिए जमा हुए छात्रों ने एक बजे आइपीओ खत्म होने पर हंगामा मचाना शुरू किया. एक बजे के पहले विशेष काउंटर से पांच रुपये का पोस्टल आर्डर उपलब्ध कराया जा रहा था. आइपीओ लेने के लिए काफी संख्या में छात्र लाइन में खड़े थे.
हर कोई चाह रहा था कि उसें पहले आइपीओ मिल जाये. 12 से एक बजे के बीच करीब नौ हजार आइपीओ की बिक्री हुई थी. आइपीओ खत्म होने पर काउंटर को बंद कर दिया गया. काउंटर बंद होने पर छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा देख प्रधान डाक घर के पोस्ट मास्टर एसकेपी सिन्हा बाहर आये और छात्रों को शांत कराया व समझाया. उन्होंने छात्रों से कहा कि पांच रुपया का आइपीओ खत्म हो गया है.आइपीओ खत्म होने की जानकारी पदाधिकारियों को दे दी गयी है. आइपीओ उपलब्ध होते ही छात्रों को उपलब्ध कराया जायेगा.