पीरपैंती : झारखंड से सटे पीरपैंती के इलाके में डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या से क्षेत्र के लोग डरे हुए हैं. किर्तनिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि व मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह झुंपा ने बुधवार को कई मरीजों के घर जाकर हालचाल लिया. उन्होंने बताया कि पखवारा भर पहले अनुश्रवण समिति की बैठक में डेंगू की रोकथाम का उपाय करने की मांग की गयी थी, लेकिन प्रखंड या अस्पताल स्तर से कोई एहतियाती कदम नहीं उठाया गया. नतीजतन क्षेत्र में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
BREAKING NEWS
एहतियाती कदम उठाये जाते, तो नहीं फैलता डेंगू
पीरपैंती : झारखंड से सटे पीरपैंती के इलाके में डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या से क्षेत्र के लोग डरे हुए हैं. किर्तनिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि व मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह झुंपा ने बुधवार को कई मरीजों के घर जाकर हालचाल लिया. उन्होंने बताया कि पखवारा भर पहले अनुश्रवण समिति की बैठक […]
डेंगू की एंटीवायरल दवा नहीं : रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ एनके वर्मा ने कहा कि फॉगिंग मशीन के लिए एनटीपीसी कहलगांव से लिखित आग्रह किया गया है. सीएस से भी मशीन की मांग की गयी है. मशीन उपलब्ध होते ही छिड़काव किया जायेगा. उन्होंने कहा कि डेंगू के लिए कोई भी एंटीवायरल दवा उपलब्ध नहीं है. रोग की पहचान होने पर दवा दी जाती है. इसमें दर्द निवारक दवा बिल्कुल नहीं लेनी है. सिर्फ पारासिटामोल ही लिया जा सकता है. प्रायोगिक तौर पर पाया गया है कि अगर पपीता का तीन-चार कोमल पत्ता चार-पांच दिनों तक खाया जाये, तो डेंगू की बीमारी ठीक हो जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement