14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहौड़ा-मदरौनी में भीषण कटाव

बढ़ी परेशानी. डेढ़ माह से नहीं हो रहा था उपद्रव, निश्चिंत था विभाग पहुंचे बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष गोपालपुर : लगातार हो रही बारिश के कारण सहौड़ा-मदरौनी में शिव मंदिर के निकट तरमिस के कारण रविवार की शाम कोसी का भीषण कटाव शुरू हो गया. इससे गांव में दहशत फैल गया. वर्षा में भीगते […]

बढ़ी परेशानी. डेढ़ माह से नहीं हो रहा था उपद्रव, निश्चिंत था विभाग

पहुंचे बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष
गोपालपुर : लगातार हो रही बारिश के कारण सहौड़ा-मदरौनी में शिव मंदिर के निकट तरमिस के कारण रविवार की शाम कोसी का भीषण कटाव शुरू हो गया. इससे गांव में दहशत फैल गया. वर्षा में भीगते हुए बड़ी संख्या में ग्रामीण कटाव स्थल पर जुट गये. पूर्व मुखिया शैलेंद्र सिंह, सरपंच सुनील सिंह, पंचायत समिति सदस्य के पति रंजन सिंह के नेतृत्त्व में ग्रामीण कटाव स्थल पर बांस तथा बोरी में बालू भर कर गिराने लगे.
इस बीच कटाव की सूचना पर बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई उमाशंकर सिंह, विशेषज्ञ प्रकाश चंद्र व कार्यपालक अभियंता ई वीरेंद्र कुमार भी पहुंचे. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष के निर्देशानुसार कटाव रोकने के लिए एनसी में बालू भरी बोरियां डाल कर लगायी जा रही हैं.
बता दें कि कोसी के जल स्तर में भारी वृद्धि होने के बाद लगभग डेढ़ माह से कटाव नहीं हो रहा था. इस कारण सहौड़ा-मदरौनी कार्यस्थल से जलसंसाधन विभाग के अभियंता पूरी तरह निश्चिंत हो गये थे. रविवार को अचानक कटाव होने से इस्माइलपुर-बिंद टोली कार्यस्थल से बालू भरी सीमेंट की बोरियां लाकर यहां कटाव रोकने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें