दुर्गापूजा की तैयारी में जुटे लोग
Advertisement
प्रतिमाओं को दिया जा रहा अंतिम रूप, बाजार भी सजे
दुर्गापूजा की तैयारी में जुटे लोग बिहपुर : बिहपुर सहित पूरे नवगछिया अनुमंडल में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. दुर्गा मंदिरों में मूर्तिकार मां अंबे की प्रतिमाओं के निर्माण में जुटे हैं. इस बार मां दुर्गा कर आगमन अश्व पर होगा, जो क्षत्रभंग का कारक है. माता का गमन चरणायुध पर होगा, […]
बिहपुर : बिहपुर सहित पूरे नवगछिया अनुमंडल में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. दुर्गा मंदिरों में मूर्तिकार मां अंबे की प्रतिमाओं के निर्माण में जुटे हैं. इस बार मां दुर्गा कर आगमन अश्व पर होगा, जो क्षत्रभंग का कारक है. माता का गमन चरणायुध पर होगा, जो मानव को विकल करने वाला माना जाता है.
देवी पुराण के अनुसार दुर्गा शब्द का शब्दार्थ : दैत्यनाशार्थ वचनो दकार: परिकीर्तित: उकारो शत्रुघ्न वचनश्चा कार: परिकीर्तित: अर्थात दुर्गा शब्द में दकार दैत्यनाशक, ‘उ’कार विघ्न नाशक, रेफ रोग नाशक, ‘ग’कार पाप नाशक तथा ‘आ’कार भय शत्रु नाशक है. अत: दुर्गा दुर्गति नाशिनी हैं. मिथिला पंचांग के अनुसार इस बार नवरात्र 11 दिन का है.
नवरात्र में तिथिवार पूजा इस प्रकार होगी
01 अक्तूबर : कलश स्थापना का शुभ मुहुर्त पूर्वाह्न में
02 अक्तूबर : रेमंत पूजा (द्वितीय पूजा)
03 अक्तूबर: द्वितीय पूजा सुबह 7:54 बजे तक. अत: तीन अक्तूबर को द्वितीया का मान रहेगा. सुबह 7:54 के बाद तृतीया का प्रवेश.
04 अक्तूबर : को तृतीया पूजा
05 अक्तूबर : चतुर्थ पूजा
06 अक्तूबर : पंचम पूजा
07 अक्तूबर : गज पूजा व विल्भाविमंत्रण
08 अक्तूबर : नव पत्रिका प्रवेश. निशारात्रि पूजन (अपराह्न 4:57) में सप्तमी बीत जाने पर अर्द्धरात्रि में होगी.
09 अक्तूबर : संधि पूजा शाम 5:24 से 6:12 तक होगी. दुर्गाष्टमी का महाव्रत 09 अक्तूबर को ही होगा.
10 अक्तूबर : महानवमी व त्रिशूलनी पूजा
11 अक्तूबर : विजयादशमी व अपराजिता पूजा
वर्षा में मिल जाते हैं घर, आंगन व नाला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement