कहलगांव : कहलगांव के भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में रविवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती जन्म शबाब्दी समारोह के रूप में मनायी. मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह की शुरुआत पंडित जी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर व राष्ट्रीय गीत वनदे मातरम् के सामूहिक पाठ से हुई. समारोह में उपस्थित पूर्व विधायक अमन कुमार, पूर्व प्रत्याशी ललन पासवान, योगेंद्र मंडल, शिवकुबेर सिंह, रणवीर सिंह, मुखिया ओमप्रकाश मंडल, रामकुमार पाठक, मो मुश्तफा ने कहा कि पंडित जी का जीवन राष्ट्रवाद के लिए न्यौछावर था. संगठनात्मक कुशलता में भी इनकी कोई शानी नहीं थी.सन्हौला
. सनोखर बाजार स्थित रंगमंच पर सनोखर मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं ने पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सूर्यनारायण पांडे ने की. मौके पर हेमंत कुमार भगत, मुरलीधर दुबे, सुरेंद्र शंकर सिंह, सूर्यकांत सिंह, सिंकू दुबे, बंटी शर्मा आदि मौजूद थे. पीरपैंती. प्रखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह भाजपा की मातृ पार्टी जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की शताब्दी जयंती धूमधाम से मनायी. शेरमारी बाजार में पार्टी प्रवक्ता मिलन सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया. संचालन वरीय भाजपा नेता ऋषिकेश सिंह ने किया. मौके पर प्रदीप वर्णवाल, सचिन पांडे, सुनील पांडे, अशोक सिंह, मो रुस्तम, केडी भगत, अमरेंद्र सिंह झुंपा, निशांत पांडे, उत्तम दास, वरुण गोस्वामी, राजीव राय, मोहित सिंह, अरुण पोद्दार आदि थे. बाराहाट पंडाल में श्रीप्रकाश शुक्ला, अमरजीत भारती, निलेश साह, दीपक आनंद, श्याम गुप्ता, कपिल गुप्ता, बबलू शर्मा, नीरज शर्मा, पप्पू भगत आदि ने पंडित जी की जयंती पर उन्हें नमन किया.