चहारदीवारी की ऊंचाई लगभग आठ फीट होगी. जिला पदाधिकारी द्वारा योजना की शुरुआत होगी. इसमें मात्र एक बार जिला अंतर्गत पंजीकृत सभी मंदिरों की सूची की मांग धार्मिक न्यास पर्षद से की जायेगी. इसके बाद मंदिरों की संवेदनशीलता एवं मूर्तियाें की
Advertisement
मंदिरों की बढ़ेगी सुरक्षा
भागलपुर: मंदिरों की सुरक्षा बढ़नेवाली है. इसके लिए सरकार ने पहल शुरू कर दी है. कल्याणकारी दायित्व निर्वहन के तहत प्रदेश सरकार की ओर से शीघ्र ही मंदिरों की चहारदीवारी का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए प्रदेश सरकार के गृह विभाग विशेष शाखा ने निर्देश जारी किया. इस योजना का नाम बिहार मंदिर चहारदीवारी निर्माण […]
भागलपुर: मंदिरों की सुरक्षा बढ़नेवाली है. इसके लिए सरकार ने पहल शुरू कर दी है. कल्याणकारी दायित्व निर्वहन के तहत प्रदेश सरकार की ओर से शीघ्र ही मंदिरों की चहारदीवारी का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए प्रदेश सरकार के गृह विभाग विशेष शाखा ने निर्देश जारी किया. इस योजना का नाम बिहार मंदिर चहारदीवारी निर्माण योजना होगा.
इन प्रक्रियाओं से गुजरी योजना
प्रदेश सरकार ने मंदिरों में रखी बहुमूल्य मूर्तियां, मुकुट, छत्र, आभूषण आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पक्की मजबूत चहारदीवारी का निर्माण कराये जाने का निर्णय लिया. पहले यह विधि विभाग द्वारा कराया जाना था, लेकिन शीघ्र योजना शुरू नहीं करायी जा सकी. इसके बाद बिहार राज्य भवन निर्माण निगम को निर्माण एजेंसी के रूप में नामित किया गया. पहले से कब्रिस्तान की जमीन की घेराबंदी करने का काम स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन से ही कराया जा रहा है. इसलिए स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन से ही चहारदीवारी का निर्माण कराया जाना उपयुक्त माना गया. योजना के प्रशासी विभाग विधि विभाग के स्थान पर गृह विभाग को बनाये जाने का निर्णय लिया गया. इस योजना का कार्य राज्य योजना मद से गृह विभाग की ओर से कराया जायेगा.
डीएम और एसएसपी की देखरेख में होगा निर्माण : जिला स्तर पर मंदिरों की चहारदीवारी के निर्माण के लिए उसका चयन जिला स्तरीय दो सदस्यीय समिति द्वारा किया जायेगा. प्रत्येक जिला में समिति के अध्यक्ष जिला पदाधिकारी होंगे और उसके सदस्य पुलिस अधीक्षक होंगे.
चहारदीवारी की ऊंचाई लगभग आठ फीट होगी. जिला पदाधिकारी द्वारा योजना की शुरुआत होगी. इसमें मात्र एक बार जिला अंतर्गत पंजीकृत सभी मंदिरों की सूची की मांग धार्मिक न्यास पर्षद से की जायेगी. इसके बाद मंदिरों की संवेदनशीलता एवं मूर्तियाें की
चोरी के दृष्टिकोण से यह तय किया जायेगा कि यहां पर चहारदीवारी का निर्माण होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement