14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी निकासी का खोजें नया उपाय

बैठक. डीएम ने की आपदा राहत की समीक्षा, जलजमाव बड़ी समस्या डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि नवगछिया में पानी निकासी जितनी तेजी से होनी चाहिए, वह नहीं हो रही है. अभी भी वहां चार फीट तक जलजमाव है, इससे लोगों की परेशानी खत्म नहीं हुई. भागलपुर : जिलाधिकारी ने एसडीओ से पानी निकासी को […]

बैठक. डीएम ने की आपदा राहत की समीक्षा, जलजमाव बड़ी समस्या

डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि नवगछिया में पानी निकासी जितनी तेजी से होनी चाहिए, वह नहीं हो रही है. अभी भी वहां चार फीट तक जलजमाव है, इससे लोगों की परेशानी खत्म नहीं हुई.
भागलपुर : जिलाधिकारी ने एसडीओ से पानी निकासी को लेकर नये उपाय की खोज कर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा, ताकि आगे का कदम उठाया जा सके. इसके लिए अगर किसी और जगह से सड़क काटनी हो या फिर पंप की संख्या बढ़ानी हो, वह भी बताया जाये. वे सोमवार को अपने वेश्म में आपदा राहत की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रखंड में बाढ़ से पीड़ित का सर्वेक्षण चल रहा है.
इस सर्वेक्षण को दो दिनों के अंदर पूरा करें. सभी लाभुक को राशि बैंक खाता में देना है. सभी अनुमंडल पदाधिकारी प्रखंड व पंचायत अनुश्रवण समिति के कार्रवाई की समीक्षा करेंगे. उन्होंने नवगछिया अनुमंडल में आपदा राहत का काम सुस्त चलने की बात कही और राहत के तहत सर्वेक्षण सहित अन्य काम को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान बताया गया कि गोपालपुर अंचल में एक मामला में फर्जी आवेदन देने और सुलतानगंज में गलत व्यक्ति द्वारा अनुग्रह अनुदान का दावा करने व राशि प्राप्त करने की जांच व प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अमित कुमार, प्रभारी एडीएम(राजस्व) अमरनाथ साहा, आपदा विभाग के प्रभारी अमलेंदु कुमार सहित सभी अादि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें